Editor@political play India

Ek Vivah Aisa Bhi! भैया को होना था दूल्हा पर छोटे भाई ने लिये दुल्हन संग फेरे, चर्चा में पीलीभीत की यह शादी

रिपोर्ट- सय्यद कयम रजा

पीलीभीत. यह अजीबोगरीब मामला बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव का है, जहां 1 फरवरी की शाम बारात बरेली फतेहगंज पश्चिमी जानी थी. दूल्हे पक्ष की तरफ से सभी तैयारियां कर ली गई थीं. मामा, बुआ, फूफा, सब बारात में जाने के लिए तैयार हो गए थे. इंतजार था तो बस दूल्हे राजा का जो मेकअप के लिए गया था. लेकिन बात कुछ इस तरह बढ़ी कि दूल्हे के इंतजार में दुल्हन पक्ष के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया. आखिरकार परिवार को चिंता यह है कि बारात दुल्हन को ब्याहकर घर तो ले आई पर जिस दूल्हे का इंतजार था, वह अब भी गायब है.

असल में दूल्हा अपने पिता से फेशियल कराने की बात कहकर गया था. सब अपने-अपने काम में व्यस्त थे. जैसे ही शादी-विवाह से जुड़े रीति-रिवाजों को लेकर दोपहर बीतने लगी तो परिजनों ने लड़के को कॉल लगाया लेकिन फोन नंबर बंद था. जब शाम होने लगी तो सभी को चिंता होने लगी. दूल्हे का फोन तब भी बंद था और परिवार की चिंता बढ़ती जा रही थी.

जब लड़की वाले पहुंचे थाने

दूल्हे का फोन बंद, परिवार परेशान और गांव में धीरे धीरे बात फैल गई कि दूल्हा फरार हो गया. जैसे ही दुल्हन के घर तक बात पहुंची, मामला थाने पहुंच गया. लड़की वाले शादी को लेकर लड़के वालों पर दबाव बनाने लगे. हो हल्ले के बीच रात के 9 बजे तक भी दूल्हा जब नहीं आया तो पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराते हुए दूल्हे के छोटे भाई से शादी कराए जाने पर सहमति बनवा ली. रात 9.30 बजे के करीब लड़के का छोटा भाई दूल्हा बना और बारात लेकर बरेली चला गया.

गायब लड़के के छोटे भाई ने होने वाली भाभी से शादी तो कर ली लेकिन परिवार की परेशानी कम नहीं हुई. दरअसल घर से मेकअप कराने निकला लड़का 24 घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचा और न ही परिजनों से संपर्क किया तो परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है और उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

Tags: Marriage

Source link

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u