जंगल और जंगली जानवरों के बीच शिकार बेहद आम है. हालांकि ऐसे वीडियोज को देखने के बाद आप जरूर सिहर उठेंगे, लेकिन यह प्रकृति का नियम और जंगली जानवरों के जीवन की बड़ी जरूरत है. जो इको सिस्टम को बैलेंस करने के लिए भी बेहद जरूरी होता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जहां खूंखार शिकारी शिकार का स्वाद चखते हुए पुलअप्स करता नजर आया.
यूट्यूब के Latestsighting चैनल पर शेयर वीडियो में आप तेंदुए को शिकार के साथ वर्कआउट करते देख आप दंग रह जाएंगे. असल में वीडियो में दिख रहा है कि तेंदुए का शिकार पेड़ पर है, जिसे पकड़कर तेंदुआ ऐसे लटका हुआ है मानो वो पुल अप्स कर रहा हो. वीडियो को 19 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं.
कभी देखा है तेंदुए को वर्कआउट करते
शेर, चीता, तेंदुआ यह बेहद खूंखार शिकारी होते हैं, जो हाथ आए शिकार को कभी जाने नहीं देते. लेकिन क्या कभी कोई यह सोच सकता है कि कोई शिकारी शिकार का स्वाद चखने के दौरान एक्सरसाइज करता भी नजर आ सकता है. अगर नहीं, तो आपको यह वीडियो जरूर देखना चाहिए. जो यूट्यूब पर ज़बरदस्त देखा जा रहा है. वीडियो में एक तेंदुआ पेड़ पर हिरण का शिकार करता है. और उसे खाते खाते पेड़ से लुढ़क जाता है. लेकिन उसके जबड़ों से शिकार छूटा नहीं. फिर तो तेंदुआ बड़ी देर तक शिकार को पकड़कर ऐसे लटका रहा, मानो वो पुल अप्स कर रहा हो. एक नजर में देखने पर ये वीडियो आपको तेंदुए के वर्कआउट का लग सकता है. लेकिन अगली ही नजर में शिकार बन चुके खून से लथपथ मृत हिरण को देखकर मामला साफ हो जाएगा.
शिकार को पेड़ से निकालने के दौरान लटक गया तेंदुआ
तेंदुआ कर तो रहा था शिकार, लेकिन वीडियो में वो वर्क आउट करता हुआ सा नजर आ रहा है. असल में शिकार बने हिरण का तसल्ली से स्वाद लेने के चक्कर में बेचारा तेंदुआ पेड़ से लुढ़क गया. लेकिन हिरण का शरीर पेड़ पर ही फंसा रहा, ऐसे में तेंदुआ चाहकर भी खुद को नीचे नहीं गिरने देना चाहता था. क्योंकि उसने अपने जबड़ों से हिरण को जकड़ रखा था. वो नहीं चाहता था कि उसकी एक गलती ऐसी भारी पड़े की हाथ आया शिकार निवाला बनने से पहले ही छूट जाए. इसी चक्कर में तेंदुआ बड़ी देर तक हिरण का शरीर पकड़कर पेड़ पर लटका रहा. वीडियो साउथ अफ्रीका के ग्रेटर क्रूगर नेशनल पार्क का है. जिसे 47 साल के उटे सोनेनबर्ग नाम के सैलानी ने सफारी के दौरान कैमरे में कैद कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Amazing wildlife video, Khabre jara hatke, Leopard hunt
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 19:27 IST