Weird Experiment with Dosa Video: सोशल मीडिया पर जो वीडियोज़ सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, उनमें खाने-पीने के वीडियो शुमार होते हैं. लोग न सिर्फ खाना बनते हुए देखना पसंद करते हैं बल्कि खाना खाते हुए फूड ब्लॉगर्स भी उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं. हालांकि कई बार खाने के नाम पर ऐसे- ऐसे एक्सपेरिमेंट्स भी सामने आ जाते हैं कि देखने वालों का दिल छटपटाकर रह जाता है. इस वक्त एक ऐसी ही डिश का वीडियो वायरल हो रहा है.
दक्षिण भारतीय खाने के शौकीन लोगों की नज़र में डोसा की जितनी इज्ज़त होती है, शायद ही किसी दूसरी डिश की होती हो. ज्यादातर लोगों को डोसा खाना पसंद होता है लेकिन एक दुकानदार का डोसा बनाने का स्टाइल देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर भड़क गए हैं, उन्हें ये अजीबोगरीब प्रयोग गले नहीं उतर रहा है. डोसा के साथ हो रहा अत्याचार देखकर वे शेफ को जेल में डालने की बात कह रहे हैं.
डोसा के साथ ये कैसा कॉम्बिनेशन?
आपने मसाला, पनीर या वेजिटेबल डोसा भी खाया होगा. इसमें भी दुकानदार न जाने क्या-क्या एक्सपेरिमेंट करते हैं और कहीं मक्खन तो कहीं भर-भरकर चीज़ डालते हैं लेकिन क्या आपने कभी आइसक्रीम वाला डोसा खाया है. अगर आपने सुना भी है तो देख लीजिए कि आखिर ये अजीबोगरीब चीज बनती कैसे है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकानदार डोसा का बैटर डालने के बाद उसमें आलू या पनीर की जगह आइसक्रीम,जैम और टूटी-फूटी डाल कर उसे पकाता है. फिर चॉकलेट सिरप से डोसा को गार्निश करता है, मानो ये आइसक्रीम का कोई कोन हो.
South Indian dish dosa ko Gujarat me survive karne k liye icecream se dosti karna pad ja raha hai ???????????? pic.twitter.com/Pq2UBuHriE
— Byomkesh (@byomkesbakshy) January 28, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral video news, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 20:26 IST