Valentine Week Has Interesting Story: फरवरी का महीना शुरू होते ही माहौल में प्यार-मोहब्बत के जज़्बात घुलने लगते हैं. हिंदी कैलेंडर के मुताबिक ये बसंत ऋतु का असर होता है तो पश्चिमी देशों में ये हवाएं वैलेंटाइन सीज़न की होती है. कुल 9 दिनों का वैलेंटाइन वीक अपने आपमें में मोहब्बत की ऐसी दास्तान है, जो काफी दिलचस्प है. इसका हर दिन प्रेमी जोड़ों के लिए खास होता है. वैसे प्यार के इज़हार के बाद के दिन ज्यादा ही इंटरेस्टिंग होते हैं.
यूं तो वैलेंटाइंस डे पर प्रेमी जोड़े फूलों और टेडी बियर्स के प्यारे-प्यारे तोहफे अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं को देते हैं लेकिन क्या आप इसके आगे-पीछे की कहानी जानते हैं. ये सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि 9 दिनों की पूरी प्रेम कहानी है, जो हम आपको सुना रहे हैं. जैसे क्रिसमस या न्यू ईअर कोई एक दिन का त्यौहार नहीं होता, वैसे ही वैलेंटाइंस डे होता भले ही 14 फरवरी को है, लेकिन 9 दिन तक इसका खुमार रहता है.
7 से 14 फरवरी तक रहता है बस प्यार ही प्यार
आपको बता दें कपल्स का प्यार जताने का मौसम फरवरी का पहला हफ्ता खत्म होने के दिन से शुरू हो जाता है. 7 फरवरी से ही प्रेमी 14 फरवरी का माहौल बनाना शुरू कर देता है. 7 फरवरी को मनाया जाता है रोज़ डे, यानि प्रेमी अपनी प्रेमिका या फिर वो जिसे प्रपोज़ करने वाला है, उसे गुलाब का फूल देता है.
प्रेमी अपनी प्रेमिका या फिर वो जिसे प्रपोज़ करने वाला है, उसे गुलाब का फूल देता है.
इसके अगले ही दिन यानि 8 फरवरी को अपनी प्रेमिका या प्रेमी को प्रपोज़ कर देते हैं. इस दिन की भी बाकायदा तैयारी होती है और यहीं तय हो जाता है कि उनका वैलेंटाइंस डे अच्छा बीतने वाला है या आंसू बहाते हुए बीतेगा. फिर 9 फरवरी को जिसका प्रपोज़ल एक्सेप्ट हुआ है, वो अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर उसे खुश कर देता है.
8 फरवरी को अपनी प्रेमिका या प्रेमी को प्रपोज़ कर देते हैं.
इसके बाद 10 फरवरी को आता है टेडी डे. इस दिन लड़के-लड़कियां अपने पार्टनर को टेडी बियर देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं. फिर 11 फरवरी को उनसे आगे की ज़िंदगी लवी डवी चलने का प्रॉमिस भी ले लेते हैं.
लड़के-लड़कियां अपने पार्टनर को टेडी बियर देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं.
सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा हो तो 12 फरवरी को वे एक-दूसरे को झप्पी देकर मनाते हैं हग डे. जब क़रीबियां बढ़ने लगती हैं तो प्रेमी-प्रेमिका 13 फरवरी को अपने प्यार का इज़हार किस डे पर एक-दूसरे को चूमकर करते हैं. इसके बाद आता है उनका असली दिन, यानि वैलेंटाइंस डे. 14 फरवरी को वो दुनिया के सामने अपने प्यार का ऐलान करते हैं और एक-दूसरे में खोए नज़र आते हैं.
14 फरवरी को वो दुनिया के सामने अपने प्यार का ऐलान करते हैं और एक-दूसरे में खोए नज़र आते हैं.
15 फरवरी से शुरु होता है एक्शन
अब वैलेंटाइंस डे तो निकल गया, फिर शुरू होता है सिलसिला असलियत में लौटने का. भई 15 फरवरी आते ही थप्पड़ का सिलसिला जारी हो जाता है. ये स्लैप डे है, जहां नाराज़गी का इज़हार जारी हो जाता है. फिर आता है किक डे, यानि जिस किसी को दूसरे को लात मारकर भगाना है, वो ये काम 16 फरवरी को कर देता है. फिर परफ्यूम डे पर वे खुशबुओं की तरह अलग उड़ने लगते हैं और 18 फरवरी को फ्लर्टिंग चालू हो जाती है. 19 फरवरी को कनफेशन डे के दिन वो अपनी नफरत या प्यार को कनफेस कर देते हैं. 20 फरवरी के खास दिन वो अपने एक्स को याद करते हैं और फाइनली 21 फरवरी को वे ब्रेक अप करके अपने-अपने रास्ते निकल जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 07:30 IST