कहते हैं जाको राखे साईयां मार सके न कोय. बिलकुल इन लाइनों को उस पुलिस वाले ने चरितार्थ कर दिया जिसने एक बेहोश ड्राइवर की जान ऐसे बचाई कि आप सोच भी नहीं सकते खुद की जान को जोखिम में डाला और आखिर तक उसे कार से बाहर निकालने में मशक्कत करता रहा. लेकिन आखिर में जो हुआ, उसने हर किसी के होश उड़ा दिए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां धू धू कर जलती कार का दृश्य लोगों को हर एक सेकेंड की अहमियत बता गया.
इंस्टाग्राम lvmpd पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे राहगीर की मदद से एक पुलिसवाला धुआं उठते ही कार से एक शख्स को जबरन खींचकर बाहर निकालता दिखाई दे रहा है ड्राइवर धुएं की वजह से बेहोश हो चुका था उसे निकालने में मशक्कत हो रही थी लेकिन जैसे ही कामयाबी मिली अगले ही पल का धू धू कर जल उठी. जलती कार का खौफनाक मंजर अमेरिका में लास वेगास का है. जहां पुलिसवाले ने जान पर खेल अपना फर्ज़ निभाया.
कार में भड़की आग देख दहशत में आए लोग
एक पुलिसवाले ने राहगीर की मदद से जो काम किया उसके चलते उसे हर जगह तारीफ मिल रही है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बीच रास्ते पर खड़ी एक कार से धुआं उठ रहा है और एक वर्दी वाला एक आम इंसान के साथ कार के भीतर बड़ी बेचैनी से ताकझांक कर कुछ संभालने की कोशिश हैं. असल में उसके भीतर एक शख्स मौजूद था जिसे निकालने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वो ड्राइवर धुएं की वजह से बेहोश हो गया था. और बड़ी मुश्किल से उसे खींचकर बाहर निकाला गया. काफी देर की मेहनत के बाद जैसे ही गाड़ी में बेहोश पड़े ड्राइवर को बाहर निकालने में कामयाबी मिली, सेकेंड भर की देरी में कार में आग भड़क उठी और धू धू कर जल उठी. जिसे देख लोग दहशत में आ गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Car accident, Car Fire On Road, Khabre jara hatke, Shocking news
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 14:35 IST