Editor@political play India

Search
Close this search box.

सांप काटने पर पानी क्यों चढ़ाते हैं? नहीं जानते होंगे जवाब! खान सर बोले- जहर नहीं, ये है मौत की वजह

जानवरों में सांप सबसे खतरनाक और जहरीला जानवर माना जाता है. सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े होने लगते हैं और अगर वहीं सांप सामने आ जाएं तो होश उड़ जाते हैं. हम कई बार सुनते हैं कि लोगों को सांप काट लेता है. वह डॉक्‍टर के पास जाते हैं. डॉक्‍टर उन्‍हें खूब पानी का बोतल चढ़ाते हैं. और अंत में उस शख्‍स की जान बच जाती है. आप सोच रहे होंगे, सांप तो जहर डालता है फ‍िर पानी का बोतल चढ़ाने से कोई कैसे बच जाता है. तो खान सर ने इसका जवाब दिया है. उन्‍होंने बताया कि जहर नहीं, मौत की वजह दरअसल यह है.

खान सर ने बताया कि जब भी जहरीला सांप किसी को काट लेता है तो इंसानों की तरह उसके मुंह से भी लार निकलता है. यह पेरोटिड ग्रंथ‍ि (venom glands in snakes)होती है. बोलचाल की भाषा में इसे जहर-ग्रंथि भी कहा जाता है. यह सांपों के दांत के ऊपरी ह‍िस्‍से में होती है. जैसे ही सांप काटता है, उसका दांत इंसान के शरीर पर गड़ते ही यह ग्रंथि जाकर खून में मिल जाती है. फ‍िर यह जहर फैलना शुरू हो जाता है.

दही की तरह जम जाता खून
उन्‍होंने बताया कि सांप का जहर या तो आपके खून को दही की तरह गाढ़ा कर देता है या फ‍िर ब्रेन को लॉक कर देता है. गाढ़ा हो जाएगा तो खून ही आगे नहीं जाएगा. इसील‍िए शख्‍स मुंह से गाज फेंकने लगता है. शरीर छटपटाने लगता है. और तीन घंटे के अंदर मौत भी हो जाती है. जो हीमोग्‍लोबिन को गाढ़ा कर देता है उसे साइंस की भाषा में हीमोटॉक्‍स‍िक कहते हैं. जो ब्रेन यानी न्‍यूरॉन को खत्‍म कर देता है उसे न्‍यूरो टॉक्सिक कहते हैं. अलग अलग सांप में अलग-अलग का जहर पाया जाता है. हीमोटॉक्‍स‍िक थोड़ा बचने का समय भी देता है पर न्‍यूरो टॉक्सिक दिमाग तक पहुंचते ही इंसान को मार देता है.

सलाइन वॉटर खून जमने नहीं देता
इसीलिए डॉक्‍टर मरीज को सबसे पहले सलाइन वॉटर चढ़ाते हैं. इससे खून जमने नहीं पाता क्‍योंकि वह खून को पतला कर देता है. चूंक‍ि ज्‍यादातर सांप का जहर हीमोटॉक्‍स‍िक होता है, इसल‍िए सलाइन वॉटर चढ़ाने पर थोड़ा समय मिल जाता है. उधर, एंटी वेनम इंजेक्‍शन भी काम करता है और मरीज को बचाना आसान हो जाता है.

इंसान भी हो रहे जहरीले
हालांकि, बीते दिनों आई एक स्टडी में इंसानों में जहर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अमेरिकी विज्ञान पत्रिका प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी (PNAS) में बताया गया कि सांप के भीतर मौजूद जहर-ग्रंथि और हमारे भीतर लार बनाने वाली ग्रंथियों में काफी समानता है. ये कुछ ऐसी है कि कोशिश करने पर इंसानों को भी सांप की तरह जहरीला बनाया जा सकता है. केवल इंसान ही नहीं, बल्कि चूहों की सलाइवरी ग्लैंड जहरीली हो सकती हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Weird news

Source link

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज