Editor@political play India

Search
Close this search box.

SP ने अब मेरठ से अपना प्रत्याशी बदला, भानु प्रताप के स्थान पर Atul Pradhan को टिकट

SP ने अब मेरठ से अपना प्रत्याशी बदला, भानु प्रताप के स्थान पर Atul Pradhan को टिकट

समाजवादी पार्टी ने बदायूं, नोएडा और मुरादाबाद के बाद अब मेरठ में भी अपना उम्मीदवार बदल दिया है. यहां समाजवादी पार्टी ने अब Atul Pradhan को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा SP नेता ने आगरा से सपा प्रत्याशी के नाम की भी घोषणा की है.

समाजवादी पार्टी ने सोमवार देर शाम दो नामों की सूची जारी की, जिसमें मेरठ से Atul Pradhan और आगरा से सुरेश चंद कदम को उम्मीदवार घोषित किया गया. इससे पहले SP ने मेरठ सीट से भानु प्रताप को अपना उम्मीदवार बनाया था. इससे पहले SP ने नोएडा, बदांयू और मुरादाबाद में उम्मीदवार बदले थे।

प्रत्याशी बदलने की चर्चा चार दिन से चल रही थी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश को लेकर SP की दुविधा पहले से ही जगजाहिर थी. सबसे पहले मुरादाबाद में ST हसन की जगह रुचिवीरा को उम्मीदवार बनाया गया. इसके अलावा नोएडा से राहुल अवाना की जगह महेंद्र नागर को टिकट दिया गया है. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि SP मेरठ में भी अपना उम्मीदवार बदल सकती है. इसके बाद अखिलेश यादव ने SP कार्यालय में एक बैठक भी बुलाई थी.

चार नामों में से Atul Pradhan का चयन

बताया जा रहा है कि मेरठ के लिए शाहिद मंजूर, रफीक अंसारी और सरधना विधायक Atul Pradhan के नाम पर चर्चा चल रही थी. शाहिद मंजूर और रफीक भी मेरठ से SP विधायक हैं। इसके अलावा एक और नाम योगेश वर्मा की भी चर्चा चल रही थी. हालांकि, रेस में योगेश वर्मा और Atul Pradhan का नाम सबसे आगे था. अब SP ने सरधना विधायक Atul Pradhan के नाम पर मुहर लगा दी है।

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज