Editor@political play India

Search
Close this search box.

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman की संपत्ति कितनी है? उन्होंने कहा- मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman की संपत्ति कितनी है? उन्होंने कहा- मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा नहीं

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) चाहती थी कि वह आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ें। Nirmala राज्यसभा सांसद हैं और BJP ने इस चुनाव में कई राज्यसभा सांसदों को टिकट दिया है, जिनमें पीयूष गोयल, भूपेन्द्र यादव, राजीव चन्द्रशेखर, ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.

उन्होंने इसकी वजह भी बताई है कि Nirmala चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं. उन्होंने कहा, मैं हफ्ते-दस दिन सोचने के बाद बस यही कहना चाहती हूं…शायद नहीं। मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए इतने पैसे नहीं हैं. मुझे भी दिक्कत है चाहे वो आंध्र प्रदेश हो या तमिलनाडु. वित्त मंत्री ने कहा, जीतने के लिए अलग-अलग मानदंडों का सवाल होगा. क्या आप इस समुदाय से हैं या उस धर्म से हैं. क्या आप यहीं से हैं. मैंने कहा नहीं, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं।

Nirmala Sitharaman ने आगे कहा कि मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी बात मानी गई. जब उनसे पूछा गया कि देश के वित्त मंत्री के पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे क्यों नहीं हैं? इस पर उन्होंने कहा कि भारत की संचित निधि उनकी निजी निधि नहीं है. मेरा देश, मेरी कमाई और मेरी बचत मेरी है। भारत की कोई संचित निधि नहीं है।

कितनी है Sitharaman की संपत्ति?

Nirmala Sitharaman ने चुनाव न लड़ने की बताई वजह. अब यह जानना जरूरी हो जाता है कि देश के वित्त मंत्री की संपत्ति कितनी है। मायनेटा वेबसाइट के मुताबिक, Nirmala Sitharaman की कुल संपत्ति 2 करोड़ 50 लाख 99 हजार और 396 रुपये है। इसमें चल और अचल दोनों संपत्ति है। Nirmala Sitharaman के पास 315 ग्राम सोना है. उनके पास 2 किलो चांदी भी है. निर्मला पर 30 लाख रुपये की देनदारी भी है.

Nirmala Sitharaman के पास कोई कार नहीं है. हालांकि उनके नाम पर एक बजाज चेतक स्कूटर है। इसकी कीमत 28,200 रुपये है. Nirmala Sitharaman के पास हैदराबाद के पास लगभग 16 लाख रुपये की गैर-कृषि भूमि है।

उनकी अचल संपत्ति की कीमत 1,87,60,200 रुपये है. Sitharaman के नाम पर 30 लाख रुपये का लोन भी है. राज्यसभा के लिए अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने कहा था कि उनके पास 17,200 रुपये नकद हैं. इसके अलावा बैंक FD के तौर पर 45,04,479 रुपये की जानकारी दी गई.

एक उम्मीदवार चुनाव में कितना खर्च कर सकता है?

चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा और विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च का दायरा अलग-अलग होता है. लोकसभा चुनाव में एक उम्मीदवार 95 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है. 2022 में यह रकम बढ़ाई गई. पहले यह 70 लाख रुपये थी. वहीं, राज्य विधानसभा चुनाव के लिए खर्च की सीमा 28 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दी गई.

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज