Chandigarh: Haryana में लगातार अपराध बढ़ने का आरोप लगाते हुए Congress विधायकों ने सोमवार को विधानसभा में सरकार की जमकर घेराबंदी की। Congress विधायकों ने काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलते हुए आरोप लगाया कि Haryana प्रदेश सबसे असुरक्षित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। इसके लिए राज्य सरकार और पुलिस अधिकारी जिम्मेदार हैं, जो बदमाशों व गुंडागर्दी पर अंकुश नहीं लगा सके हैं।
Congress विधायकों ने एक सुर में कहा कि नफे सिंह राठी की हत्या एक राजनीतिक कत्ल है। इसे हलके में नहीं लिया जाना चाहिए। पहले भी विधायकों को जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं। अगर नफे सिंह राठी की हत्या को गंभीरता से नहीं लिया गया तो भविष्य में न जाने किस नेता या विधायक का नंबर लग जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में कहा कि आज Haryana में हर व्यक्ति असुरक्षित है। विधायकों को पूर्व में कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। नफे सिंह राठी की हत्या को पक्ष या विपक्ष से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। ऐसे ही हालत रहे तो राज्य में औद्योगिक निवेश बंद हो जाएगा। हुड्डा ने सामने की तरफ बैठे BJP, JJP और निर्दलीय विधायकों की तरफ इशारा करते हुए उनसे पूछा कि आप चुप बैठे हुए हैं, क्या आप स्वयं को सुरक्षित मानते हैं। आपको भी कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर बोलना चाहिए।
पुलिस फोर्स के दुरुपयोग के लगे आरोप
Congress विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी ने कहा कि पुलिस फोर्स का दुरुपयोग किया जा रहा है। पुलिस फोर्स को किसानों को दबाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि उसका उपयोग अपराध रोकने में होना चाहिए। Congress विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने नूंह में पिछले दिनों हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए सरकार ने निर्दोष लोगों पर भी मुकदमे दर्ज करवा दिए। राज्य में अगर अपराध बढ़ रहे हैं तो इसके जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए।
सरकार पर लगे विधायकों की जासूसी कराने के आरोप
NIT फरीदाबाद के Congress विधायक नीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार का पूरा ध्यान अपराध रोकने की बजाय विधायकों की जासूसी कराने की तरफ है। रोहतक के विधायक बीबी बतरा ने सवाल उठाया कि आज ही सरकार ने 10 DSP को RTA लगा दिया है। जब पुलिस से गैर पुलिस के काम लिए जाएंगे तो अपराध बढ़ेंगे। बेरी के विधायक डॉ. रघबीर कादियान ने राज्य में बढ़ते अपराधों से निवेश आना बंद हो जाएगा। खरखौदा के विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने बदमाशों से कह दिया था कि या तो प्रदेश छोड़ दें या अपराध छोड़ दें। ऐसी दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है।
अपराधों के मामले में हरियाणा अब बिहार बन चुका है- चिरंजीव राव
गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने राज्य में गृह विभाग का बजट नहीं बढ़ाए जाने पर सवाल उठाए, जबकि रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि राठी हत्याकांड की सीबीआई जांच से कम पर हम नहीं मानेंगे। महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह ने आरोप लगाया कि अपराधों के मामले में Haryana अब बिहार बन चुका है। उन्होंने राठी की हत्या को राजनीति से जोड़ते हुए कहा कि राजनीति में विचारों की भिन्नता स्वाभाविक है, लेकिन इस तरह से हत्याएं होती रही तो प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं रहेगा।
बादली के विधायक कुलदीप वत्स ने बादली, गोहाना, बेरी, सांपला, झज्जर और बहादुरगढ़ में व्यापारियों को मिली धमकियों का मुद्दा विधानसभा में उठाते हुए कहा कि राजनीतिक व्यक्तियों की जब हत्या हो सकती है तो आम आदमी के सुरक्षित रहने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
बाबा आदित्यनाथ की तरह आप भी खींच दो बदमाशों का मीटर
असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि सारी पुलिस किसानों के पीछे पड़ी है। जब नफे सिंह राठी की हत्या हुई, तब CM झज्जर में ही थे। थाने खाली होंगे तो अपराधियों के हौसले ही बढ़ेंगे। झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि प्रदेश में व्यापारी, किसान और आम लोग बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं। पुलिस किसानों के आंदोलन को कुचलने में लगी है। उसे लोगों की सुरक्षा संबंधी अपने काम की कोई चिंता नहीं है।
नारनौंद के JJP विधायक रामकुमार गौतम ने सदन में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा जब सीएम बने थे, तब उन्होंने आरंभ में कई बदमाश मरवाए, लेकिन कुछ समय बाद वे भी चुप बैठ गए। गौतम ने सलाह दी कि सरकार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी बाबा आदित्यनाथ की तरफ बदमाशों का मीटर खींच देना चाहिए।