सड़क मार्ग पर माल ढुलाई करने वाले ट्रक ड्राइवर की आज तक किसी ने चिंता की तो वो हरियाणा के परिवहन मंत्री anilvij है सड़क परिवहन विभाग भारत सरकार की दिल्ली में आयोजित बैठक में anilvij मंत्री हरियाणा ने सड़क पर होने वाले हादसों के आंकड़े पेश किये, और उनकी रोकथाम के लिए उपाय बताये,

इसी बात में उन्होंने कहा कि दिल रात ट्रक चलाने वाले इन चालकों को अगर साफ़ सुथरा भोजन और आरामदायक ठहराने की वयवस्था दी जाये ,तो हादसों में कमी आएगी I केंद्रीय मंत्री हरियाणा की स्क्रैप पॉलिसी पर हरियाणा की प्रसंशा की


Author: Political Play India



