Editor@political play India

Search
Close this search box.

Gyanvapi: अब Supreme Court जाएगा जमीयत, पदाधिकारी बोले- फैसला पूरी तरह गलत, हमारा पक्ष सुना नहीं गया

Gyanvapi: अब Supreme Court जाएगा जमीयत, पदाधिकारी बोले- फैसला पूरी तरह गलत, हमारा पक्ष सुना नहीं गया

Gyanvapi: जमीयत उलेमा-ए-हिंद, देश के सबसे बड़े मुस्लिम समुदाय का प्रतिष्ठान्तम, ने Gyanvapi मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से अपने विचार प्रस्तुत किए। जिसमें जमीयत के अधिकारी ने कहा है कि वे मामले को Supreme Court तक ले जाएंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि न्यायालय का निर्णय पूरी तरह गलत है। हमारी ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई थी।

जमीयत के अधिकारी ने और भी कहा कि स्वतंत्रता के बाद मुस्लिमों को अब तक किस प्रकार की समस्याएं आ रही हैं। वर्तमान समय में विभिन्न मुद्दे कैसे उठाए जा रहे हैं। इससे ऐसा लगता है कि अदालतों में उन लोगों के प्रति इतनी कमजोरी पैदा हो गई है जो धार्मिक स्थलों को अधिग्रहण करते हैं।

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज