Editor@political play India

Search
Close this search box.

Rohtak: CM Manohar Lal ने अपने गाँव बनियानी में पहुँचकर पैतृक घर में बच्चों के लिए ई-लाईब्रेरी की घोषणा की

Rohtak: CM Manohar Lal ने अपने गाँव बनियानी में पहुँचकर पैतृक घर में बच्चों के लिए ई-लाईब्रेरी की घोषणा की

Rohtak मुख्यमंत्री Manohar Lal सोमवार को अपने गांव बनियानी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव में बुनियादी विकास के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. आपको बता दें कि CM के पैतृक आवास में गांव के बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी. इस दौरान Manohar Lal ने कहा कि उनका और उनके परिवार का घर गांव के बच्चों की लाइब्रेरी या अन्य सुधारात्मक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

सोमवार को मुख्यमंत्री Manohar Lal अपने गांव बनियानी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांव में बुनियादी विकास के लिए किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया. आपको बता दें कि CM के पैतृक आवास में गांव के बच्चों के लिए ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी.

इस दौरान Manohar Lal ने कहा कि उनका और उनके परिवार का घर गांव के बच्चों की लाइब्रेरी या अन्य सुधारात्मक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अपने पैतृक गांव का घर गांव को सौंप दिया.

अपने घर में बनी किराना दुकान पर बैठे मुख्यमंत्री Manohar Lal के चचेरे भाई दर्शन लाल।

आज सुबह Manohar Lal ने अपने पुश्तैनी मकान के साथ-साथ अपने चचेरे भाई दर्शन का मकान भी गांव और सोसायटी को लाइब्रेरी के लिए दे दिया है.

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज