Editor@political play India

Search
Close this search box.

Haryana: मुख्यमंत्री Manohar Lal ने लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में 2100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया, इलाके में लागू है धारा 144

Haryana: मुख्यमंत्री Manohar Lal ने लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय में 2100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया, इलाके में लागू है धारा 144

Hisar: मुख्यमंत्री Manohar Lal 24 जनवरी को लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (LUWAS) के मुख्य प्रशासनिक ब्लॉक, छात्रावास व ETTIVF प्रयोगशाला का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के विभिन्न जिलों की लगभग 2100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।

विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा 1125 एकड़

लुवास विश्वविद्यालय की नई बिल्डिंग बनाने का काम काफी साल पहले शुरू हुआ था। 1125 एकड़ में बन रहे इस विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का काम पूरा हो चुका हैं। इसके साथ ही अन्य बिल्डिंग का निर्माण की परियोजना चल रही है। इस नए भवन में जाने के लिए काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। उसी के चलते 24 जनवरी को मुख्यमंत्री ने इसके उद्घाटन समय दिया था। इस विश्वविद्यालय का निर्माण 1125 एकड़ में किया जा रहा है।

CM प्रदेशवासियों को विकास परियोजनाओं कीदेंगे सौगात

CM सुबह 10 बजे नए कैंपस परिसर में पहुंचेगे उपायुक्त उत्तम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री Manohar Lal के दौरा कार्यक्रम को लेकर कैंपस का निरीक्षण कर विभिन्न प्रबंधों तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं को जायजा लिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री Manohar Lal 24 जनवरी को प्रात: 10 बजे लुवास के नए कैंपस परिसर में पहुंचेगे और प्रदेशवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

कार्यक्रम में Haryana सरकार के कई कैबिनेट मंत्री व विधायकगण भी शिरकत करेंगे। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नीरज, लुवास के कुलपति डा. विनोद कुमार वर्मा, HSAMB के जोनल एडमिनिस्ट्रेटर विकास यादव, हिसार के एसडीएम जयवीर यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Luwas रेड जोन घोषित, धारा 144 लागू सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री Manohar Lal के Luwas के आगमन को देखते हुए जिलाधीश उत्तम सिंह ने धारा 144 लगाते हुए कार्यक्रम स्थल को रेड जोन घोषित किया है। ड्रोन नियमावली-2021 के तहत रेड जोन में ग्लाइडर/ड्रोन/मानवरहित हवाई उपकरण आदि उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।

23 जनवरी मध्य रात्रि से 24 जनवरी तक धारा 144 लागू

इसके अतिरिक्त Haryana रोडवेज सांझा मोर्चा की 24 जनवरी को प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर भी 23 जनवरी मध्य रात्रि से 24 जनवरी तक हिसार बस स्टैंड व उपकेंद्र एवं हांसी बस स्टैंड पर धारा 144 लागू की गई है। आदेशों की उल्लंघना पाए जाने पर दोषी भारतीय दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 188 के तहत दण्ड का भागी होगा।

भारत-पाकिस्तान के समय है वेटनरी कॉलेज

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (LUWAS) को दिसंबर 2010 में बनाया गया था। उससे पहले वेटरनरी कॉलेज भारत-पाकिस्तान में बंटवारे से पहले का है। वेटरनरी कॉलेज लाहौर में होता था। दोनों देश के अलग होने के बाद लाहौर से इसे हिसार में खोला गया।

Punjab-Haryana के अलग होने के बाद इसे Haryana कृषि विश्वविद्यालय में शामिल किया गया, मगर लुवास के अलग होने के बाद इसे शामिल कर दिया गया। अभी लुवास HAU की जमीन पर ही चल रहा है। सरकार से जमीन मिलने के बाद Hisar-Chandigarh नेशनल हाइवे पर विश्वविद्यालय का निर्माण चल रहा है।

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज