Editor@political play India

HARYANA -congress ने हरियाणा में कमेटी के चेयरमैन एवं उनके सदस्यों की सूची जारी की ,कुमारी शेलजा और रणदीप शूजेवाला को स्थान ,उनके समर्थित नेता बाहर

हरियाणा कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव संबंधित कुछ नये चेयरमैन बनाए है ,जिसे ऑल इंडिया कांग्रेस ने अपनी मंज़ूरी के बाद जारी की ,इस सूची में हरियाणा कांग्रेस के कार्यक्रम से अलग अपना कार्यक्रम चलाने वाले मेटल को शामिल किया गया है ,पर उनके करीबी नेताओ को इस सूची से दूर रखा गया है ,इस सूची में रणदीप शुरजेवाला ,कुमारी शेलजा ,और किरण चौधरी को जगह मिली है पर ,उसके साथ घूमने वाले अधिकतर नेता इस सूची में जगह नहीं ले पाये I

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज