Editor@political play India

Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री Manohar Lal ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और हरियाणा में नई मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री Manohar Lal ने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और हरियाणा में नई मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री Manohar Lal ने दी मकरसंक्रांति की शुभकामनाएं।

इस दिन अंधकार से प्रकाश की तरफ जाने का दिन होता है।

CM ने कहा आज पंचकूला में एक पुस्कतक मेला लगाया गया है।

CM ने कहा कि इस अवसर पर पंचकूला वासियों को बधाई देता हूँ।

CM ने कहा 2015 में हमने घोषणा की थी हर जिले में एक मेडिकल सरकारी या प्राइवेट कॉलेज होगा।

आज पंचकूला में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया है।

हरियाणा HSVP की तरफ से पंचकूला बनाया जाएगा।

इसके बाद केवल 2 जिले ऐसे बचे है चरखी दादरी , पलवल जहां शिलान्यास होना बाकी है।

CM ने कहा कि पंचकूला में बनने वाला ये मेडिकल कॉलेज 30 एकड़ जगह में बनाया जा रहा है

पहले चरण में 500 करोड़ खर्च होगा , इसके बाद 300 करोड़ ओर खर्च होंगे ये अनुमान है।

डॉक्टर मंगलसेन मेडिकल कॉलेज होगा इस मेडिकल कॉलेज का नाम होगा

29 मेडिकल कॉलेज हो जायेगें।

2014 तक 6 मेडिकल चल रहे थे 2019 तक 12 हुए अब 15 हो चुके है।

CM ने कहा अभी 15 मेडिकल कॉलेज में 2185 मेडिकल कॉलेज की सीटें हो जाएंगी।

CM ने कहा सबके बनने के बाद ये सीट 3500 हो जाएगी।

CM ने कहा इसके बाद हर साल 3500 डॉक्टर हर साल बनेंगे।

इसके बाद हरियाणा में डॉक्टरो की कोई कमी नही रहेगी।

PG की सीट 851 है 1200 के आसपास ये सीट हो जाएंगी।

कुछ देश हमारे यहां मेडिकल कॉलेज की एजुकेशन के लिए आना चाहते है अफ्रीकन कंट्री से बात हुई खासकर युगांडा।

CM ने कहा पंचकूला के इस मेडिकल कॉलेज की 100 एमबीबीएस की सीटें तय की है ढाई साल में तैयार हो जाएगा।

आयुर्वेद पर भी हम काम कर रहे है।

मेडिकल कॉलेज कुरुक्षेत्र में बनाया है और केंद्र की तरफ से AIIMS बन रहा है पंचकूला में वो भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।

कुटेल में नया विषविधायल मेडिकल साइंस की उसका एक फेस शुरू हो गया है जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।

1100 खेल नर्ज़री स्पोर्टस में हमने दी है।

200 गाँव है जहाँ 10 किलोमीटर मे खेल के मैदान जबकि 300 गांव ऐसे भी है जहां 10 किलोमीटर में स्टेडियम या मैदान नही है।

अगले बजट में इसका प्रावधान करेंगे।

14 से 22 जनवरी तक 9 पवित्र दिन है।

CM ने कहा 14 से अभियान शुरू किया है अपने क्षेत्र के मंदिर या तीर्थ में पूजा करें स्वच्छ करें।

CM ने Congress की न्याय यात्रा पर साधा निशाना कहा न्याय यात्रा का जिक्र किया , पार्टी में न्याय करें , पार्टी में किसी के साथ अन्याय ना हो उनका भला हो जाएगा।

CM Manohar Lal ने की घोषणा

22 तारीख को हरियाणा में शराब की दुकानें बंद रहेगी, ड्राई डे रहेगा – CM

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज