Editor@political play India

HARAYAN-VINESH FOGAT और कुछ रेस्लर क्या विश्व में अब भारत का नाम ख़राब कर रहे है I कभी इन्होंने विश्व में भारत के नाम का डंका बजाया था I

हरियाणा के रेसलर खिलाड़ी ViNESH FOGAT क्या अब बृज भूषण से निजी प्रतिरोध कर रही है क्या , शायद ऐसा ही लगता , खिलाड़ियों के चक्कर मे जाट बनाम ठाकुर की लड़ाई मानो शुरू होने वाली है I उधर उत्तरप्रदेश के ठाकुर समाज बृज भूषण के समर्थन में उतरकर ,खिलाड़ियों के पीछे कांग्रेस का हाथ बता रहे ,करणी सेना के उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष का कहना हूं , खिलाड़ियों का राजनीति से कोई मतलब नही होना चाहिए I उनको केवल खेल की भावना से खेलना चाहिए I वहीं खेल मंत्रालय ने जब से व्रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को बर्खास्त या कहे अमान्य किया ,और हाल ही में हुए चुनाव को अयोग्य करार दिया I उसके बाद भी ये खिलाड़ी अपने मैडल आदि को वापिस देने का सामाजिक दबाव बनाने पर लगे है I उधर आम लोगो का मानना है कि जिन खिलाड़ियों ने कभी देश का नाम रोशन किया ,आज वही देश को अपमानित कर रहे है , उनका कहना है कि खिलाड़ियों को देश के कानून एवं सरकार और तो भरोसा करना ही चाहिए

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज