हरियाणा सरकार नर्स का कोर्स पूरे कर चुकी महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लायी है , हरियाणा राज्य की शिक्षित महिलायें जिन्होंने ए एन एम या जी एन एम का कोर्स कर लिया है ,और उनको कुछ वर्ष का अनुभव है तो वो सरकार के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर विदेश में डेढ़ लाख रुपए तक की मासिक वेतन पाने के लिए पात्र होंगी I सरकार उनको ऐसी जगह भेज रही है जहां जाने के लिए लोग एजेंटो को कई लाख रुपए देते है ,और एजेट उनके साथ बाद में धोखा कर देते है I यहाँ सरकार ही उनको भेजने की व्यवस्था करेगी और सुरक्षित पहुँचाने एवं तमाम चीजों की गारंटी भी सरकार की रहेगी I
कैसे करे अप्लाई ,और कब करे अपलाई
आपको हरियाणा सरकार के। हरियाणा सरकार के पोर्टल https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ पर जाकर लॉगिन कर अपनी जानकारी देनी होगी ,और सरकार की और से आपको शोर्ट मेसेज भेजकर सूचित किया जाएगा
सरकार इसकी सूचना अपने पोर्टल पर जारी करेगी जो आप नोटिफिकेशन में देख सकते है I
इसके सूचना को इस डिजिटल प्लेटफार्म पर भी दिया जाएगा इ आप इस डिजिटल समाचार साधन के एएप को डाउनलोड कर सूचना से जुड़े रह सकते है Ihttps://play.google.com/store/apps/details?id=com.sevenknetwork.politicalplayindia