Editor@political play India

HARYANA। (चंडीगढ़ – आशुतोष ) सरकार के गृह विभाग एवं जेल विभाग तथा बिजली विभाग को लेकर किसी भी विधायक ने नहीं पूछा स्वाल (स्टार्ट )

देश प्रदेश में राम रहीम के पे रोल देने का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ ,पर विभाग के सूत्र बताते है किसी भी विधायक ने इसको लेकर मंत्री से कोई सवाल नहीं पूछा है , भाजपा हो या कांग्रेस इनेलो हो या निर्दलीय कोई भी राम रहीम को नाराज़ नहीं करना चाहता है ,सब चाहते है आने वाले चुनाव में वे इनके अनुवाइयो से वोट ले सके I जहां तक रही बात बिजली और गृह विभाग की तो स्टार्ट सवालो में इस बार इनका नंबर भी नहीं लगा ,विधानसभा में अन स्टार्ट सवालो में ज़रूर दो सवाल है ,पर उनका नंबर आता ही नहीं है I

जानकारी के लिए आपको बता दें कि विधानसभा के शुरुआत में एक घंटा प्रश्नउतरी के लिए होते है ,और एक दिन में 20 सवाल ही लिए जाते है ,और समय सीमित होने के कारण पूरे 20 सवाल भी नहीं लग पाते है

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u