Editor@political play India

तबियत ख़राब हुई हरियाणा के शिक्षा मंत्री की ,अस्पताल पहुँचने पर बोले मंत्री ठीक हूँ में

यमुनानगर -(आशुतोष सिंह )हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कवरंपाल की तबियत तब ख़राब हो गई जब वो एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे ,अचानक उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया ,उनका यमुनानगर के निजी अस्पताल लाया गया जहां मंत्री ने मीडिया से कहा मैं ठीक हूँ ,डाक्टर गाबा ने कहा मंत्री की हालत सही है शाम तक छुट्टी कर दी जाएगी