हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव रिटायर आईएएस आर के खुल्लर की धर्मपत्नी सीमा त्रिखा खुल्लर को अब पहले से बड़ा पद हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन का सदस्य नियुक्त किया गया है I
सीमा त्रिखा खुल्लर स्वास्थ विभाग हरियाणा में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थी , और एक कथित विवाद के चलते गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से विवाद चल रहा था ,दो महीने से स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के फाइल पर दस्तख़त करने से इंकार कर दिया था ,मुख्यमंत्री ने इस मामले में पड़ते ह्यूज सीमा खुल्लर को छुट्टी पर भेज विवाद को ख़त्म किया I वहीं मुख्यमंत्री ने सीमा खुल्लर को अब। नया पद देकर अपने सूझ बूझ का परिचय दिया Iयानी साँप भी मार गया और लाठी भी नहीं टूटी


Author: Political Play India



