Editor@political play India

Haryana: मुख्यमंत्री Shri Manohar Lal ने चुनावी तैयारी में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं को समाज तक पहुंचाने का आह्वान किया।

Haryana: मुख्यमंत्री Shri Manohar Lal ने चुनावी तैयारी में पार्टी पदाधिकारियों के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं को समाज तक पहुंचाने का आह्वान किया।

Lok Sabha चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होने की सुगबुगाहट के मध्यनज़र Haryana में बैठकों का दोर चल रहा है इसी कड़ी में

मुख्यमंत्री Shri Manohar Lal ने Gurugram, Rohtak व Jhajjar से आए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आज Sant Kabir Kutir (मुख्यमंत्री आवास) पर संगठन की आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा की तथा उनसे आह्वान किया कि सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य करते रहें।Gurugram से BJP कार्यकर्ता और पदाधिकारी BJP नेता जवाहर यादव के नेतृत्व में पहुँचे थे I उनके साथ विधायक Deepak Mangla भी मोजूद रहे आई मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को Haryana और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को घर घर तक पहुँचाने का आवाहन किया I

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u