Editor@political play India

Search
Close this search box.

Haryana: I- N- D- I- A- गठबंधन पूरी तरह से खत्म, पांच राज्यों के चुनाव में यह कहीं भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पाए -Anil Vij

Haryana: I- N- D- I- A- गठबंधन पूरी तरह से खत्म, पांच राज्यों के चुनाव में यह कहीं भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवा पाए -Anil Vij

Chandigarh: Haryana के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री Shri Anil Vij ने कहा कि “Rahul Gandhi Congress के लिए पनौती है और वो जहां भी जाते हैं Congress को नुकसान होता है”।

Mr Vij मंगलवार Ambala में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

तीन राज्यों में Rahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा का Congress को कोई फायदा नहीं हुआ, इस संबंध में पूछे गए प्रष्न के उत्तर में Haryana के गृह मंत्री Anil Vij ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि Rahul Gandhi Congress के लिए ‘‘पनौती’’ है। वो जहां भी जाते है Congress को नुक्सान होता है। जब से Rahul Gandhi ने सक्रिय रूप से Congress के कार्यक्रम में आना शुरू किया है तब से Congress नीचे आ रही है।

वहीं, I- N- D- I- A- गठबंधन की छह December को होने वाली बैठक में Mamata Banerjee के न पहुंचने के ब्यान पर गृह मंत्री Anil Vij ने कहा कि I- N- D- I- A- गठबंधन अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है क्योंकि पांच प्रदेशों के चुनावों में यह कहीं नजर नहीं आए और अपनी उपस्थिति भी दर्ज नहीं करवा पाए। साथ ही इनके आपस के झगड़े है और उन्हें नहीं लगता कि सुलझ जाएं।

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा कि हार का गुस्सा सदन में न निकाले, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में Anil Vij ने कहा कि Modi ji ने बिल्कुल ठीक कहा है। प्रजातंत्र है इसमें किसी भी तरह के फैसले को स्वीकार करना चाहिए और किसी भी तरह से गुस्सा नहीं दिखाना चाहिए।

इधर, Vij द्वारा जनता दरबार न लगाने पर लोग अपनी समस्याएं लेकर घर पर आ रहे है इस संबंध में Vij ने कहा कि वे तो एक कार्यकर्त्ता है वह जहां भी है वहीं पर काम करते हैं और वे कोशिश करते हैं कि लोगों की समस्याओं का समाधान करें। दरबार दोबारा लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी गाइडलाइन बननी है और उसके बाद ही कुछ तय किया जाएगा।

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज