Editor@political play India

Jaipur में श्री राष्ट्रीय Rajput करणी सेना के अध्यक्ष Sukhdev Singh Gogamedi और गनमैन को गोली मारी

Jaipur में श्री राष्ट्रीय Rajput करणी सेना के अध्यक्ष Sukhdev Singh Gogamedi और गनमैन को गोली मारी

Jaipur: Rajput समाज के श्री राष्ट्रीय Rajput Karni सेना के अध्यक्ष Sukhdev Singh Gogamedi को Jaipur में गोली मार दी गई है। Sukhdev Singh को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फायरिंग की इस घटना के बाद अब शहर भर के पुलिस अधिकारी आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं। जिस जगह पर गोली मारी गई है वहां पर सर्च शुरू कर दिया गया है।

आसपास लगे CCTV footage और अन्य माध्यमों के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ देर पहले Jaipur के Shyam Nagar इलाके में Gogamedi के घर के नजदीक ही उन पर हमला हुआ है। फायरिंग की इस घटना की जानकारी जैसे ही social media पर डाली गई तो वैसे ही उनके समर्थक और समाज से जुड़े लोग अस्पताल के लिए आने लगे। लेकिन उनको hospital में जाने नहीं दिया गया। वहां पर भी Police का बंदोबस्त किया गया है। इस घटना के बाद अब शहर में माहौल खराब नहीं हो इसके लिए भी Police officers ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे शहर में हंगामा मचा हुआ है।

Social media के जरिए खबर तेजी से वायरल हो रही है। Gogamedi सबसे पहले Anandpal एनकाउंटर केस के बाद चर्चा में आए थे। उस समय Anandpal की बॉडी को लेकर काफी दिनों तक प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद Gogamedi का नाम काफी ज्यादा चर्चा में आया था। लेकिन अब सूचना मिल रही है कि Gogamedi की उपचार के दौरान मौत हो गई है

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u