Editor@political play India

Search
Close this search box.

गृह मंत्री Anil Vij ने हत्या के अलग-अलग मामलों की जांच के लिए SIT गठित करने के दिए निर्देश

गृह मंत्री Anil Vij ने हत्या के अलग-अलग मामलों की जांच के लिए SIT गठित करने के दिए निर्देश

Chandigarh: Haryana के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री Shri Anil Vij का जनता दरबार आजकल नहीं लग रहा है, मगर उनके आवास पर प्रतिदिन प्रदेशभर से फरियादियों का तांता लग रहा है। शनिवार को सैकड़ों की संख्या में फरियादी न्याय की आस में गृह मंत्री Anil Vij के अम्बाला आवास पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचे, जिन्हें गृह मंत्री ने सुना और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान कबूतरबाजी के कई मामले सामने आए जिस पर गृह मंत्री Anil Vij ने कबूतरबाजी के मामलों के लिए गठित SIT को जांच सौंपी।

Karnal से आए एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि एजेंट ने उसे अमेरिका भेजने का झांसा दिया था। वह जमींदार है और उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर 75 लाख रुपए अलग-अलग दिनों में एजेंट को दिए। मगर इसके बाद एजेंट फरार हो गया और अब उसे पता चला कि एजेंट अमेरिका में चला गया है। इसी तरह, Punjab के Kapurthala से आए व्यक्ति ने बताया कि अमेरिका भेजने के लिए एजेंट ने उससे 90 लाख रुपए मांगे थे और 55 लाख रुपए में बात तय हुई थी। उसने एजेंट को विभिन्न माध्यम से 55 लाख रुपए की राशि दी जिसके बाद एजेंट ने उसे अमेरिका भेजने के बजाए तुर्की भेज दिया। इसके बाद एजेंट का फोन बंद हो गया और तुर्की से उसे डि-पोर्ट कर दिया गया। वहीं, Karnal निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसे अर्मेनिया भेजने का झांसा देकर एजेंट ने 3.25 लाख रूपए की धोखाधड़ी की जबकि Narayangarh निवासी व्यक्ति ने उसे New Zealand भेजने के नाम पर 2 लाख ठगी के आरोप लगाए।

गृह मंत्री Anil Vij ने हत्या के मामलों की जांच के लिए SIT गठित करने के निर्देश दिए

गृह मंत्री Anil Vij के समक्ष हत्या के कई मामले सामने आए जिन पर विभिन्न जिलों के SP को SIT गठित कर जांच के निर्देश दिए। Mahendragarh से आए व्यक्ति ने कहा कि उसके भाई की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इसी तरह, कुरुक्षेत्र से आए परिवार ने बताया कि उनके बेटे की हत्या मामले में आरोपी पकड़े नहीं गए हैं और उलटा आरोपी अब उन्हें धमकियां दे रहे हैं। गृह मंत्री ने SP से इस मामले में एक्शन रिपोर्ट तलब करते हुए SIT गठित कर जांच के निर्देश दिए। इसी तरह, सिरसा से आए Baazigar समाज के लोगों ने युवक की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के आरोप लगाए। गृह मंत्री ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए।

जमीनी धोखाधड़ी के कई मामलों में गृह मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए

जनसुनवाई के दौरान जमीनी धोखाधड़ी के भी कई मामले गृह मंत्री Anil Vij के सामने आए जिन पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। Yamuna Nagar निवासी परिवार ने उनकी खेती की जमीन फर्जी कागजात बनाकर रिश्तेदारों द्वारा हड़पने की शिकायत दी जिस पर मंत्री ने SP Yamuna Nagar को केस की जांच कर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए। इसी तरह, Yamunanagar के गांव Shahpur निवासी व्यक्ति ने गांव में Ambedkar Bhavan निर्माण में गबन के आरोप लगाए। Bhiwani में जमीनी धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर गृह मंत्री Anil Vij ने जांच स्टेट क्राइम ब्रांच से कराने के निर्देश दिए।

पूर्व सैनिक के बेटे को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी, मंत्री ने SP Karnal को जांच के निर्देश दिए

गृह मंत्री Anil Vij को करनाल से आए पूर्व सैनिक ने शिकायत देते बताया कि उसके बेटे को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर आरोपियों ने 7 लाख रुपए की ठगी की। उसके बाद न तो नौकरी मिली न ही पैसे वापस दिए गए, मंत्री ने करनाल एसपी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसी प्रकार, करनाल से आई Asha वर्कर ने उसे जान से मारने की धमकी देने, Shahbad निवासी महिला ने घर में घुसकर उससे मारपीट करने, जगाधरी वर्कशॉप निवासी परिवार ने घर के पास मैरिज पैलेस पर देर रात तक DJ बजाने के आरोप लगाए, Kaithal निवासी कई लोगों ने जोहड़ की खुदाई के दौरान उनके मकानों में दरारें आने की शिकायत दी, Rewari निवासी महिला ने पुराने रंजिश को लेकर मारपीट करने एवं अन्य कई मामले सामने आए जिनपर गृह मंत्री Anil Vij ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज