Editor@political play India

Haryana News: महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामलों को निपटाने के लिए फरीदाबाद-गुरुग्राम समेत इन पांच जिलों में बनेंगे छह फास्ट ट्रैक कोर्ट

Haryana News: महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामलों को निपटाने के लिए फरीदाबाद-गुरुग्राम समेत इन पांच जिलों में बनेंगे छह फास्ट ट्रैक कोर्ट

दालतों में महिलाओं के विरूद्ध अपराध जैसे दुष्कर्म, छेड़छाड़ तथा मानसिक उत्पीड़न संबंधित लंबित मामलों की त्वरित सुनवाई के लिए छह नई फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जाएंगी। जिन जिलों में महिला विरुद्ध अपराध के 50 से अधिक मामले कोर्ट में लंबित है, वहां यह फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित की जाएंगी।

डीजीपी शत्रुजीत कपूर (DGP Shatrujeet Kapoor) ने बताया कि फरीदाबाद (Faridabad News) में दो तथा गुरुग्राम (Gurugram News), पानीपत (Panipat News), सोनीपत (Sonipat News) और नूंह (Nuh News) जिले में एक-एक फास्ट ट्रैक कोर्ट (fast track court) स्थापित की जाएगी। इसके अलावा हरियाणा पुलिस अकादमी में महिला जांच अफसरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा रिफ्रेशर कोर्स कराए जा रहे हैं ताकि वे प्रभावी तथा समयबद्ध तरीके से जांच कर सकें।

डीजीपी ने कही बड़ी बात
सीन ऑफ क्राइम टीम द्वारा घटनास्थल से वैज्ञानिक तरीके से आवश्यक साक्ष्य जुटाने के लिए जांच अफसरों को इन्वेस्टिगेशन किट उपलब्ध करवाई गई है। डीजीपी ने बताया कि दुष्कर्म तथा छेड़छाड़ के मामलों को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल द्वारा जल्द से जल्द लैब के परिणाम उपलब्ध करवाए जाते हैं।

महिला को जल्द से जल्द मिल सके न्याय मिल-नोडल अधिकारी नियुक्त
इस दौरान सभी कानूनी मानदंडों तथा औपचारिकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाता है ताकि महिला को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। महिला सुरक्षा की डीआइजी नाजनीन भसीन ने बताया कि महिला विरुद्ध अपराधों की मॉनिटरिंग को लेकर प्रत्येक जिले में डीएसपी स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

महिला पुलिस थानों में ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए महिला पुलिस (Haryana Police) अधिकारियों की नियुक्ति की गई है ताकि महिलाएं बिना किसी झिझक अथवा संकोच के सुरक्षित वातावरण में अपनी समस्याओं के बारे में बता सके।

सोनीपत में खुलेंगे दो नए पुलिस स्टेशन
सोनीपत में दो नए पुलिस स्टेशन खुलेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने सोनीपत (Sonipat News) के गांव बरोटा और फरमाणा में दो नए पुलिस स्टेशनों की स्थापना के लिए प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। गांव महीपुर, फरमाणा, निजामपुरा माजरा, मौजमनगर, रिढाऊ, गोरड़, बिधलाना, सिलाना गांव को नए प्रस्तावित फरमाणा थाने में शामिल किया गया है।

इसी प्रकार गांव मंडोरा, मंडौरी, हलालपुर, तुर्कपुर, झिंझौली को बरोटा थाने में शामिल किया गया है। बरोटा में स्थापित होने वाला नया पुलिस स्टेशन लगभग 58 हजार 100 तथा फरमाणा पुलिस स्टेशन 77 हजार 951 लोगों की सुरक्षा का जिम्मा संभालेगा।

महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर दो लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे
दो लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दो लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जाती है, ताकि अप्रिय घटना होने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

12 वर्ष से कम आयु की लड़की के साथ दुष्कर्म होने पर मामले की जांच दो महीने में पूरा करने का प्रविधान किया गया है। दोषी पाए जाने पर मृत्यु दंड तक का प्रविधान है।

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u