Editor@political play India

Search
Close this search box.

हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज- और मुख्यन्त्री कार्यालय स्वास्थ्य विभाग विवाद:56 दिन में हेल्थ की सिर्फ 2 फाइलों पर काम; शीतकालीन सत्र में विपक्ष उठाएगा मुद्दा

हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज- और मुख्यन्त्री कार्यालय स्वास्थ्य विभाग विवाद:56 दिन में हेल्थ की सिर्फ 2 फाइलों पर काम; शीतकालीन सत्र में विपक्ष उठाएगा मुद्दा

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) विवाद का 57 दिन के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है। इस अवधि में हेल्थ डिपार्टमेंट में दो फाइलों पर ही काम हुआ है। हालांकि केंद्र की हिदायत के बाद विवाद का हल निकालने के लिए 15 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अनिल विज के बीच मीटिंग हो चुकी है, जिसमें मुख्यमंत्री ने जल्द समाधान का दावा किया था, लेकिन उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ।दरअसल ये विवाद इसलिए उत्पन्न हुआ , मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बड़े पदाधिकारी ने एक मीटिंग में कहा कि केंद्रीय बड़े सर्वोसरवा मंत्री (गृह )ने कहा है कि हरियाणा का। स्वास्थ्य विभाग सही काम नहीं कर रहा है I

उसे दुरुस्त करने की आवश्यकता है ,बस ये बात जैसे ही गृहमंत्री को पता लगी ,वो नाराज़ हुए और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की फाइल पर काम करना बंद कर दिया ,और कहा कि एक ऐसा मंत्री मैं हूँ जो बीमार होने पर भी काम करने पर परहेज़ नहीं किया ,फिर इस प्रकार का कटाक्ष बर्दाश्त नहीं ,यह मामला उन्होंने भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा के ज़रिए केंद्रीय मंत्री तक पहुँचाया , पर वहाँ से मंत्री को संदेश मिला कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा I अब विवाद जायदा गहरा गया , तबसे मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह मंत्री के बीच आज जस का तस ऐसा ही चल रहा है ,और स्वास्थ्य विभाग की फाइल अतिरिक्त मुख्य सचिव के पास पड़ी है ,उस पर कोई फ़ैसला नहीं हो पा रहा है I एक सवाल ज़रूर खड़ा होता है कि क्या पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने वाक़ई केंद्रीय मंत्री से यह स्वाल पूछा था ,या उनका जवाब स्वयं दे दिया I

कुछ भी इस विवाद से हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का कामकाज ठप्प पड़ा है ,ऐसा सूत्र बताते है ,जबकि जिस प्रकार की एडवाइज़री स्वास्थ विभाग ने चाइना की नयी बीमारी के बारे में जारी की है I कुछ भी हो मुख्यमंत्री हरियाणा मंत्रिमंडल के बड़े है ,उनको चाहिए इस विवाद को जल्दी ख़त्म कर विपक्षियों का मुँह बंद कराये नहीं तो आने वाले विधानसभा में नया बखेड़ा खड़ा होने से बचा सकते है I

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज