Editor@political play India

मेरी माटी मेरा देश अभियान: शिक्षा मंत्री Kanwar Pal बोले 276 पीएम श्री स्कूल मिले हैं Haryana को, 126 की शुरुआत होगी आज से Rohtak में

मेरी माटी मेरा देश अभियान: शिक्षा मंत्री Kanwar Pal बोले 276 पीएम श्री स्कूल मिले हैं Haryana को, 126 की शुरुआत होगी आज से Rohtak में

शिक्षा मंत्री Kanwar Pal

एंकर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पूरे देश के गांव शहर वार्ड स्तर पर अभियान चलाकर मिट्टी इकट्ठे की गई है जो Haryana में Rohtak में इकट्ठा करके उसे Delhi भेजा जाएगा । Yamunanagar से आज 5 बसो के काफिले में यह मिट्टी Rohtak के लिए रवाना की गई। जिसे Haryana के वन एवं शिक्षा मंत्री का कवर पाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।रोहतक में होने वाले कार्यक्रम में Haryana के मुख्यमंत्री Manohar Lal मुख्य अतिथि होंगे। Kanwarpal Gurjar ने बताया कि पूरे प्रदेश की मिट्टी को इकट्ठा करके Rohtak भेजा जा रहा है जहां से उसे Delhi भेजा जाएगा। Delhi में वॉर मेमोरियल के निर्माण में यह मिट्टी प्रयोग की जाएगी। जिस से देश के प्रत्येक निवासी को गर्व होगा कि यह उसके इलाके से आई हुई मिट्टी इस वार मेमोरियल में इस्तेमाल हुई है। इससे देश में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी Byte Kanwarpal Gurjar शिक्षा एवं वन मंत्री

Lvo Kanwarpal Gurjar ने बताया कि Haryana में आज से 124 पीएम श्री स्कूलों की शुरुआत की जा रही है. केंद्रीय मंत्री Dharmendra Pradhan Rohtak में इसकी शुरुआत करने के लिए आ रहे हैं. Haryana को पीएम श्री के 276 स्कूल मिले हैं जो CBSE से संबंधित होंगे. Haryana में 138 Sanskrit model schools भी कार्यरत है. उन्होंने बताया कि पीएम श्री स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 80 करोड रुपए की राशि भी आई है. इसी तरह की राशि और भी केंद्र सरकार से Haryana को मिलती रहेगी.

बाइट Kanwarpal Gurjar शिक्षा मंत्री

Lvo शिक्षा मंत्री ने बताया कि Haryana में 20000 टीचरों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जो जल्द पूरी होगी और Haryana में टीचरों की कमी समाप्त होगी. इसके अलावा अगर और जरूरत पड़ी तो और भी भर्ती की जाएगी।

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u