Editor@political play India

Search
Close this search box.

Israel Hamas War: Himanta Sarma के बयान पर Congress बोली- ये मनुवाद का प्रतीक, जानिए पूरा मामला

Israel Hamas War: Himanta Sarma के बयान पर Congress बोली- ये मनुवाद का प्रतीक, जानिए पूरा मामला

Israel और Hamas की जंग का असर पूरी दुनिया पर साफ तौर पर देखा जा रहा है. कोई Israel का समर्थन कर रहा है, तो दूसरा Palestine का. कुछ ऐसा ही इन दिनों Indian की राजनीति में भी चल रहा है. MP चुनाव की रैलियों में भी इसका जिक्र होने लगा है. इसी कड़ी में Israel के सर्मथन पर Sharad Pawar ने आपत्ति जताई थी, उन्हें अब Assam के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने जवाब दिया है.

दरअसल Himanta Biswa Sarma ने NCP प्रमुख Sharad Pawar की बेटी सांसद Supriya Sule के बारे में बयान देते हुए कहा था कि क्या Sharad Pawar अपनी बेटी Supriya Sule को Gaza पट्टी भेजेंगे? जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए Congress Party की राष्ट्रीय प्रवक्ता Anuma Acharya ने Gwalior में बयान दिया है.

मनुवाद का प्रतीक

Congress Party की राष्ट्रीय प्रवक्ता Anuma Acharya ने कहा है कि मैं देख रही हूं कि Bharatiya Janata Party का कोई भी नेता हो असभ्यता उनका लाक्षणिक गुण होता जा रहा है. महिलाओं को दोयम दर्जे का वो सम्मान देते हैं. ये तो बहुत साफ दिखता है. उन्होंने जो बयान दिया है, वो बिल्कुल मनुवाद का प्रतीक है.

Anuma Acharya ने कहा कि यहां किसी महिला के उसकी इज्जत नहीं करना, उसकी अस्मिता के साथ इस तरह से उस पर प्रहार करना. मैं मानती हूं कि Bharatiya Janata Party के जितने भी नेता हैं, सबके मन में महिलाओं के प्रति इसी तरह की भावना है. दोयम दर्जे की मानसिकता है.

क्या कहा था Sharad Pawar ने

दरअसल Mumbai में party राकांपा प्रमुख Sharad Pawar ने कहा कि जहां India के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों ने Palestine के समर्थन में कड़ा रुख अपनाया है. वहीं प्रधानमंत्री Narendra Modi ने चल रहे Israel-Hamas संघर्ष में इजरायल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा था कि Israel-Palestine मुद्दा ‘गंभीर और संवेदनशील’ है और Muslim देशों जैसे Afghanistan, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य के विचारों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज