डॉक्टर्स जितना अपने इलाज या काबिलियत के लिए नहीं जाने जाते हैं, उससे ज्यादा वो बदनाम है अपनी हैंडराइटिंग के लिए. जिसे लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर मजाक बनता रहता है. आपने एक मजाक कई बार सुना होगा- डॉक्टर ने पर्चे पर पेन चेक करने के लिए यूंही कुछ आड़ी टेढ़ी लाइनें खींच दी, जिसे एक मरीज़ दवा का नाम समझकर हर जगह खोजता रहा. आखिर में डॉक्टर के पास वापस आया और इस दवा का नाम फिर से बताने का आग्रह किया तो डॉक्टर ने कहा- अरे मैं तो यूही पेन चेक कर रहा था. ऐसे और भी तमाम मजाक चलते रहते हैं. लेकिन इस बीच एक डॉक्टर की लिखावट चर्चा का विषय बन गई.
डॉक्टर इलाज के अलावा अपनी हैंड राइटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. क्योंकि कहते हैं कि डॉक्टरों का लिखा कोई नहीं पढ़ पाता. ऐसे में एक केरल के डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसमें उसकी बेहद खूबसूरत लिखावट देखकर आप दंग रह जाएंगे. पर्चे में डॉक्टर की हैन्डराइटिंग मोतियों की तरह खूबसूरत लग रही है.
डॉक्टर की खूबसूरत लिखावट ने किया हैरान
इन्टरनेट पर वायरल हो रहा डॉक्टर का पर्चा एक पीडियाट्रिक का है जो 20,सितंबर,22 को लिखा गया था. ASHVIKA नाम की 4 साल की बच्ची के लिए ये Prescription लिखा गया था. जिसमें डॉक्टर की राइटिंग इतनी खूबसूरत है जो प्रिन्टिंग मशीन को भी फेल साबित कर रही है. डॉक्टरों से ऐसी खूबसूरत राइटिंग की उम्मीद अब लोग करते ही नहीं है. ऐसे में कमाल की लिखावट लोगों को हैरान कर गई. यही वजह है कि इस डॉक्टर की खूबसूरत लिखावट वाला प्रिस्क्रिप्शन इन्टरनेट पर वायरल हो गया.
Delhi ke doctor Som Agrawal ji ki handwriting pic.twitter.com/8WbHLXj9y8
— Mohammad Ahmad (@Mohamma94869248) September 30, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Doctor, Khabre jara hatke, Viral on Internet
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 07:28 IST