सोशल साइट कोरा (Quora) पर कई ऐसी चीजों के बारे में पढ़ने-सुनने को मिल जाता है, जिसके बारे में हममें से ज्यादातर लोगों को जानकारी ही नहीं होती है. कभी कोई यूजर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी (Nostradamus Predictions) से जुड़ा सवाल करता है, तो कभी कोई प्रेग्नेंसी टेस्ट से जुड़े हैरानीजनक तथ्यों (Pregnancy Test Fact) के बारे में जानना चाहता है. इस सोशल साइट्स (Social Media) पर मौजूद यूजर्स भी इन सवालों का जवाब बड़े ही लॉजिक (Logical Facts) के साथ देते हैं. ऐसा ही एक सवाल था कि जैकेट के कंधों पर पट्टियां क्यों बनी होती हैं? इसका जवाब भी दिलचस्प है, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा.
दरअसल, आपने देखा होगा कि ठंड से बचने के लिए जिन जैकेटों का इस्तेमाल हम करते हैं, उनके कंधों पर पट्टियां बनी होती हैं. लेकिन वो किस काम के लिए हैं, इसकी जानकारी नहीं होती. हम यही मान के चलते हैं कि शायद फैशनेबल बनाने के लिए ऐसा किया गया होगा. लेकिन असल में ऐसा बिल्कुल नहीं है. आपने अबतक जितने भी जैकेट्स में ऐसी पट्टियों को लगे देखा होगा, उन सभी में एक बटन भी रहता है. इस बटन को आप खोल सकते हैं. तो बात करते हैं पट्टियों की. आखिर क्यों लगी होती हैं? दरअसल, इन पट्टियों का काम बेहद महत्वपूर्ण है. इसका उपयोग बैग या पर्स के स्ट्रैप को कंधे पर टिकाने में किया जाता है. इस वजह से पट्टियों में बटन लगा रहता है. इससे आपका लैपटॉप बैग हो या फिर महिला का पर्स, वो जरा भी नीचे नहीं खिसकेगा.
आए दिन सोशल साइट्स पर भी लोग ऐसे सवाल उठाते हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट कोरा पर यूजर्स अक्सर ऐसे सवाल पूछते हैं, जो आम जन से जुड़ा होता है. उसी क्रम में कई यूजर्स ने इसके उपयोग के बारे में बताया. कई लोगों ने अपने कमेंट में लिखा कि आधी उम्र निकल जाने के बावजूद अब तक इसके बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन वाकई में ये दिलचस्प है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि हम अब तक इसे स्टाइल सिम्बल समझते थे, लेकिन असली काम जानकर मजा आ गया.
बता दें कि इन पट्टियों का इस्तेमाल आज से सैकड़ों साल पहले से किया जाता रहा है. किसी भी फोर्स की वर्दी में ऐसी पट्टियां होती हैं. दरअसल, फोर्स की वर्दी में इन पट्टियों का इस्तेमाल बंदूक को टांगने में किया जाता था, ताकि सरककर वो अपने आप नीचे न गिरने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Khabre jara hatke, OMG
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 11:09 IST