Editor@political play India

मनी पावर! 85 साल के रियल स्टेट कारोबारी की दुल्हन बनी 24 की छोरी, IVF से संतान सुख लेगा दंपत्ति

जिंदगी में पैसा सबकुछ नहीं होता, लेकिन बहुत कुछ होता है. यह बात एक बार फिर सही साबित हुई है. एक 24 साल की छोरी ने 85 साल के बुजुर्ग से शादी की है. वैसे तो ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलती है. लेकिन, इस कहानी में एक और नई चीज है. वो है पैसा. बुजुर्ग एक रियल स्टेट कारोबारी है और उसने अपने से 61 साल छोटी लड़की को हमसफर बनाया है. वैसे तो यहां भी तर्क प्यार का दिया जा रहा है, लेकिन सच्चाई हम सभी के सामने है. इस रिश्ते की सच्चाई को खंगालने पर हमें पैसे का पावर साफ नजर आता है. युवती की मानें तो 85 वर्षीय बुजुर्ग उसे शारीरिक सुख देने में समर्थ है. लेकिन, यह दम्पत्ति IVF के जरिए संतान-सुख हासिल करने की योजना बना रहा है.

बताते चलें कि इन दोनों की मुलाकात लॉन्ड्री शॉप में हुई. 24 साल की ये छोरी लॉन्ड्रीशॉप में काम करती थी, जहां पर कपड़े धुलवाने 85 का कारोबारी आता था. एक-दूसरे से टकराते ही दोनों को पहली नजर में प्यार हो गया. वैसे तो यह कहानी इंडिया की नहीं, बल्कि सात समंदर पार अमेरिका की है. लेकिन यह कहानी हर जगह के लिए प्रासंगिक है. बुजुर्ग का नाम चार्ल्स पोग्यू (Charles Pogue) और लड़की का नाम मिरेकल पोग्यू (Miracle Pogue) है. इन दोनों की अमेरिकी मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. मिरेकल ने बताया कि शॉप में अक्सर चार्ल्स मेरे हाथों में ही कपड़ा देना चाहते थे. मैं भी नहीं चाहती थी कि उनके कपड़ों को कोई और हाथ लगाए. इस बीच एक-दूसरे को जानने-समझने का दौर भी चलता रहा. उम्र का फासला मिटता गया. फिर वो दिन भी आ गया, जब रियल स्टेट कारोबारी चार्ल्स ने हिम्मत जुटाई और फरवरी 2020 में मिरेकल को शादी के लिए प्रपोज कर दिया.

मिरेकल कहती हैं, ’45 साल की मेरी मां तामिका फिलिप्स (Tamika Phillips) और 72 साल के दादा जोए ब्राउन (Joe Brown)को जब इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने खुले दिल से सपोर्ट किया.’ अमेरिका के मिसिसिपी प्रांत के स्टार्कविल्ले (Starkville, Mississippi, US) की रहने वाली मिरेकल कहती हैं, ‘एक दिन चार्ल्स मेरे सामने आए और एक प्लेयर की तरह कागज का टुकड़ा नीचे फेंक दिए और कहा- अपना नंबर लिख दो. तभी मुझे अहसास हो गया कि चार्ल्स ही मेरे शूरवीर थे. हम दोनों की उम्र का फासला 61 साल का था, लेकिन मुझे उनके साथ सहज महसूस होता था.’

मिरेकल ने कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह 55 या 100 साल के हैं. उस दौरान मुझे लगा कि वो शायद 60 या 70 के होंगे, क्योंकि वो बहुत स्मार्ट दिखते थे. इसके अलावा काफी एक्टिव भी थे. जब मैंने अपने घर में बताया कि मैं 85 साल के चार्ल्स की दुल्हन बनना चाहती हूं, तो मेरे दादा ने काफी सपोर्ट किया. हालांकि, मेरे पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. ऐसे में मैंने अपने पिता को सरेआम कह दिया, ‘अगर आप मेरी शादी में नहीं आते हैं तो आप मुझे हमेशा के लिए खो देंगे. मिलने के बाद मेरे पिता को भी चार्ल्स पसंद आ गए. शादी का दिन भी अद्भुत था. मेरी लाइफ का सबसे बेहतर दिन.’

उम्र में 61 साल का अंतर होने के बावजूद मिरेकल फैमिली प्लानिंग कर रही हैं. वे दो बच्चे पैदा करना चाहती हैं. मिरेकल ने कहा कि हम इसके लिए IVF क्लिनिक गए थे, वहां जाकर ऐसा लगा मानो वे लोग हमें जज कर रहे हों. मुझे पता है कि मैं चार्ल्स से ज्यादा दिन तक जिंदा रहूंगी, लेकिन हम दोनों जब तक साथ हैं, मैं उन्हें हर तरीके से खुश रखूंगी.

Tags: Ajab ajab news, Khabre jara hatke, OMG News

Source link

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u