Good News : भारतीय रेलवे (Indian Railways) से यात्रा करने वाले यात्रियों (passengers) के लिए खुशखबरी है। प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की ओर से जीएसटी (GST) में दी गई राहत का फायदा अब आम जनता के साथ रेलवे (Railway) में सफर करने वाले यात्रियों को भी मिलेगा। ट्रेन में बिकने वाला रेल नीर (Rail Neer) का पानी अब सस्ता हो गया है। रेलवे स्टेशन और ट्रेन में पानी की जो बोतल पहले 15 रुपए की मिलती थी, अब वह 14 रुपए की मिलेगी। इसके अलावा आधा लीटर की बोतल 10 रुपए की बजाय 9 रुपए में यात्रियों को उपलब्ध कराई जाएगी। यह निर्णय हाल ही में हुए जीएसटी दर में बदलाव के बाद लिया गया है, ताकि जीएसटी में मिली छूट का सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके।
X पर पोस्ट कर दी जानकारी
भारतीय रेलवे ने जीएसटी के स्लैब्स में हुए बदलाव के बाद रेल नीर की बोतल के दाम कम करने का फैसला लिया है। रेल मंत्रालय
की ओर से एक्स पर पोस्ट कर इस बदलाव की जानकारी दी गई है। रेलवे ने लिखा, “सफर में सेहत और बचत, दोनों साथ। मिनरल्स से भरपूर पानी-रेल नीर अब और भी किफायती।”
रेलवे का अपना ब्रांड है ‘रेल नीर‘
‘रेल नीर’ भारतीय रेलवे की अपनी ब्रांड है, जिसे आइआरसीटीसी द्वारा उत्पादित और वितरित किया जाता है। कीमतों में यह कमी न केवल ‘रेल नीर’ पर लागू होगी, बल्कि उन सभी पैकेज्ड पेयजल ब्रांडों पर भी लागू होगी, जिन्हें रेलवे परिसरों और ट्रेनों में बेचा जाता है। इससे प्रयागराज जैसे बड़े और व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगा। प्रयागराज में रोज़ाना औसतन लगभग 30,000 से 40,000 लीटर पैकेज्ड पेयजल का उपयोग होता है, जिसमें रेल नीर की एक बड़ी हिस्सेदारी है।
सरकार ने किया था टैक्स में बदलाव
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में सरकार ने टैक्स स्लैब्स में बदलाव किया था। अब सिर्फ पांच और 18 प्रतिशत की दरें ही लागू होंगी। हालांकि, लग्जरी सामानों पर 40 फीसदी जीएसटी स्लैब अलग बनाया गया है। जीएसटी की वजह से टैक्स कम पड़ेगा और जनता को बड़ा फायदा मिलने का अनुमान है। तमाम तरह की गाड़ियों से लेकर रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम में कटौती की जाने लगी है। नवरात्रि की शुरुआत यानी कि 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू हो जाएंगी।

Author: Political Play India



