हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती का कार्यक्रम हो रहा है ,इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने देश के उप राष्ट्रपति आ रहे है ,वहाँ के ट्रैफिक व्यवस्था का हाल देखें नीचे के चित्रों में देखे गाड़ियाँ चल नहीं बल्कि रेंग भी नहीं रही ।यहाँ पर गाड़ियाँ एक किलोमीटर 2घंटे से भी अधिक समय में पहुँच रही है ,मामला इतना गंभीर है कि पुलिस अधीक्षक की गाड़ी जिसने वे स्वयं विराजमान है वो भी बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था का शिकार हुए खड़े है ,चित्र में देखे एम्बुलेंस भी ट्रैफिक में फसी खड़ी है I वैसे पुलिस न जाने कहाँ है ,लेकिन आप क्या ही कर सकते है जब पुलिस अधीक्षक ख़ुद ट्रैफिक में फँसे हो तो आम आदमी का क्या ही हो सकता है