वृद्ध EPS 95 पेंशन की लंबित चार सूत्रीय माँग को लेकर आज Yamunanagar में कमांडर Ashok Rawat रास्ट्रीय अध्यक्ष 95 पेन्शनर रास्ट्रीय संघर्ष समिति ने अपने पदाधिकारियो के साथ आज एक सम्मेलन यमुनानगर में रखा ,जहां निजी क्षेत्र से रिटायर कर्मचारियों के बीच अपनी बात को रखते ह्यूज 7 December को Delhi पहुँचने का आवाहन किया और कहा कि सभी Delhi पहुँचे और अपना हक़ सरकार से ले I
उन्होंने कहा की एक कर्मचारी अपने कार्य के दोरान20 लाख से भी अधिक की रक़म EPF में जमा करता है ,और जब उसको सेवानिवृत्त में आवश्यकता होती है तो उसे नाम मात्र 1200 रुपए मिलते है ,ये कहाँ का इंसाफ़ है I उन्होंने कहा जो रक़म हमारी ई PF ने ली ,वही रक़म अगर बैंक में जमा होती तो आप अंदाज़ा लगाये की 12 से 14 हज़ार रुपए ब्याज के रूप में मिलते ,पर आज हमे क्या मिल रहा ये सबको ज्ञात है I उन्होंने कहा कि सरकार हमारी बात को मानने को त्यार है ,पर वो देखना चाहती है कि हमारी एकता क्या है ,हमारी ताक़त पर ही हमारा फ़ैसला होना है I Ashok Rawat ने सभी को आवाहन करते हुए कहा कि आने वाली Lok Sabha चुनाव से पहले अगर हमने अपनी ताक़त दिखायी तो चुनाव से पहले ये लागू हो जाएगा I कमांडर Ashok Rawat ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को कहा कि इससे पहले भी कई आंदोलन हुए और सरकार डर गई और ट्रैन रद्द कर आंदोलन को फेल करने की कोसीस की ,पर हम कामयाब हुए ,
इस बार का आंदोलन ऐसा होना चाहिए कि सरकार को झुककर हमारी माँग को मानना पड़े I इस मौके पर रास्ट्रीय सचिव Virendra Singh Rajawat, तथा कर्मचारी यूनियन के प्रधान Narendra Tyagi , प्रांतीय प्रधान Baleshwar Singh ,प्रांतीय महासचिव Jai Prakash Mishra तथा सेकड़ो की संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी मोजूद रहे I