Haryana News: हरियाणा में मोदी जी लहर में दस की दस लोकसभा सीट भाजपा जीतेगी ,साथ वीरवार से शुरू हो रही भारत विकास यात्रा देश में एक नया माहोल पैदा करेगी I ये कहना है हरियाणा के निर्दलीय विधायक एवं बिजली जेल मंत्री रणजीत चौटाला का हरियाणा में लोकसभा के चुनाव प्रचार का अगाज वीरवार से शुरू हो रहा है , सिरसा में इस यात्रा के शुरुआती चरण में बिजली मंत्री कार्यक्रम के अगुआई करने पहुँच रहे है ,उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस में ऐसा कोई नहीं जो ये कह सके कि वो प्रधानमंत्री का दावेदार है ,
भारत की शाख़ आज विदेशों तक है ,ये इससे पहले कभी नहीं हुआ I उन्होंने कहा इंदिरा गांधी भी दो बार प्रधानमंत्री ,तीसरी बार वो जीत नहीं पायी ,पर यहाँ मोदी जी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनने जा रहे है I आपने आप को लोकसभा का उम्मीदवार मानने पर उन्होंने कहा कि वो निर्दलीय लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे ,अगर भाजपा उनको चुनाव लड़ायेगी तो उनकी पहली पसंद लोकसभा चुनाव लड़ने की रहेगी I
भाजपा की सहयोगी पार्टी जजपा के बारे में उन्होंने कहा गठबंधन का फ़ैसला केंद्रीय भाजपा का है ,वो जोड़ने में विश्वास रखते है न की तोड़ने में I नये अध्यक्ष हरियाणा बनने के बारे में उन्होंने कहा कि उनके बनने से पार्टी को फ़ायदा होगा I दलित चेहरा से हरियाणा का राजनीतिक समीकरण बदलेगा I