Yamunanagar :Shadipur के Raipur वार्ड नंबर 12 में लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। लोगों के घरों की पीने के पानी की सप्लाई 6 महीने से खराब पड़ी है लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी कि समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है।हालत बद से बद्तर हो गए हैं। नालियां ओर गलियां पूरी तरह टूटी पडी है पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं घरों का गंदा पानी रास्ते पर खड़ा है । बरसात होने पर समस्या और भी गंभीर हो जाती है। कई जगह बने खड्डो में पानी खड़ा रहता है जिसके ऊपर बीमारी फेलाने वाले मच्छर मक्खी बना रहे हैं। जो गंभीर बीमारियों को न्योता दे रहे हैं।
Raipur के वार्ड नंबर 12 की Devendra Kumari, Monica Sharma, Rajni Bala, Paramjeet, Kamlesh, Sandeep, Satpal, Meva Rani आदि ने बताया कि लगभग 6 महीनों से पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में महिलाओं को दूर से पानी लेकर आना पड़ता है । कई बार संबंधित अधिकारियों को भी समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन हफ्ते भर के लिए समस्या ठीक होती है उसके बाद समस्या जस कि तस बन जाती है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो लोग यहां से घर छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। लोगों का कहना है कि जिस तरह से मोजूदा सरकार हमारी समस्याओं को अनदेखा कर रही है इसके नतीजे आने वाले चुनाव में देखने को मिलेंगे।
इस बारे में Mayor Madan Chauhan से बात करने पर उन्होंने कहा कि कल ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।