Editor@political play India

Sushmita Sen Aarya 3 Teaser: बेखौफ शेरनी बनकर फिर से दहाड़ेंगी Sushmita Sen, अंत देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे; ‘Arya 3’ का दमदार टीजर रिलीज

Aarya 3 Teaser: बेखौफ शेरनी बनकर फिर से दहाड़ेंगी Sushmita Sen, अंत देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे; 'Arya 3' का दमदार टीजर रिलीज

Sushmita Sen की मचअवेटेड वेब सीरीज (Aarya 3) का टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर में Sushmita Sen इतना दमदार डायलॉग बोलती हुई और action अवतार में नजर आ रही हैं कि हर तरफ चर्चा इसी की हो रही है. इस चंद मिनट के टीजर में सुष्मिता सेन शेरनी की तरह जमकर दुश्मनों का सामने करती नजर आईं. ये टीजर रिलीज होते ही मिनटों में वायरल हो गया.

दमदार action में Sushmita

इस टीजर की शुरुआत में कुछ पुराने सीजन के सीन्स दिखाए गए हैं तो वहीं कुछ झलकियां आने वाले सीजन 3 की दिखाई गई है. जिसमें Sushmita Sen दुश्मनों पर तलवार से वार करती दिख रही हैं. इस video में Sushmita भी घायल नजर आ रही हैं. वहीं एक सीन में एक्ट्रेस के गोली भी लग जाती है और वो जमीन पर गिर पड़ती हैं.

बेहतरीन डायलॉग

इस चंद मिनट के टीजर में Sushmita Sen बेहतरीन डायलॉग बोलती हुई नजर आ रही हैं. ये डायलॉग है- ‘जिस कहानी की शुरुआत मेरे हाथ में नहीं थी. उसका अंत मुझे ही करना था. पर वो अंत ऐसा होगा मैंने सोचा नहीं था.’ इस टीजर को Sushmita Sen ने अपने आधिकारिक Instagram पर शेयर किया है. video शेयर कर कैप्शन में लिखा- जिसके सिर पे ताज होता है निशाना भी उसी पे ही होता है.

3 November को हो रही रिलीज

‘Arya’ वेब सीरीज के दोनों ही पार्ट फैंस को खूब पसंद आए थे. इसका पहला सीजन ‘Arya’ साल 2020 में दूसरा सीजन ‘Arya 2’, 10 December 2021 को रिलीज हुआ था जबकि तीसरा पार्ट रिलीज होने को तैयार है ये 3 November , 2023 को रिलीज होगा. दो सीजन के बाद इसके तीसरे सीजन से भी फैंस की काफी उम्मीदें है. इसके तीसरे सीजन में भी Sushmita Sen लीड रोल में है. टीजर में Sushmita Sen ने अपनी दमदार एक्टिंग और डायलॉग से सभी को इंप्रेस कर दिया

politicalplay
Author: politicalplay

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u