increased the DA : हरियाणा सरकार ने बढ़ाई DA की राशि, देखिए आदेश

cm nayab saini.,

increased the DA : Haryana Government ने राज्य के Employees तथा पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की दरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। महंगाई भत्ता एवं राहत की दर 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दी गई है, जो 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।

Chief Secretary अनुराग रस्तोगी की ओर से इस सम्बन्ध में एक पत्र जारी किया गया है। बढ़ी हुई दरों के अनुसार महंगाई भत्ते/राहत का भुगतान अक्टूबर, 2025 के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा, जबकि जुलाई से सितंबर, 2025 तक का एरियर नवंबर माह में दिया जाएगा।

देखिए आदेश की कॉपी…।

da

 

MSP of sugarcane : बिना मांगे गन्ने का MSP बढ़ाने पर CM और PM का धन्यवाद करने पहुंचे किसान, मुख्यमंत्री ने कही ये बात

 

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u