Abdominal scan will be done in cancer hospital : ‘गब्बर’ के ड्रीम प्रोजेक्ट रहे इस कैंसर अस्पताल में शुरू होगा पेट स्कैन का कार्य, CCU यूनिट भी होगी स्थापित

CCU

Abdominal scans will be conducted at this cancer hospital in Haryana.

Abdominal scan will be done in cancer hospital : Haryana के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री Anil Vij ने कहा कि Ambala Cantonment Civil Hospital में 100 बेड की नई बिल्डिंग का निर्माण तेजी से किया जा रहा है और जल्द इसका निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। यहां पर मुख्य रूप से Critical Care Unit (CCU) होगी ताकि मरीजों को बेहतर उपचार के लिए इधर-उधर भटकना न पडें। इसके साथ-साथ Cancer Hospital में जल्द PET Scan का काम भी शुरू होगा।

anil vij hospital visit.

Anil Vij अम्बाला छावनी के Civil Hospital में 100 बेड की नई बिल्डिंग के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान विज ने PWD अधिकारियों व Construction Agency के प्रतिनिधियों से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य जल्द पूरा किया जाए ताकि अस्पताल में ईलाज के लिए आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिल सके। गौरतलब है कि लगभग 14.79 करोड़ रुपए की लागत से बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के एक्सइएन रितेश अग्रवाल, CMO डॉ. राकेश सहल, PMO डॉ. पूजा व अन्य मौजूद रहे।

200 बेड हो जाएगी अस्पताल में क्षमता

Ambala के Civil Hospital में 100 बेड की नई बिल्डिंग निर्माण से अस्पताल की क्षमता 200 बेड की हो जाएगी। इससे अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को काफी फायदा होगा। मौजूदा समय में सिविल अस्पताल में 100 बैड की ही सुविधा है। मगर, लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के कारण अस्पताल में बैड की कमी खलने लगी है। इसीलिए 100 बेड की एक नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है।

नई बिल्डिंग में होंगी ये सुविधाएं होगी

दो बेसमेंट फ्लोर – नई बिल्डिंग में कुल सात फ्लोर होंगे जिनमें दो बेसमेंट फ्लोर होंगे, इसमें एक फ्लोर पर वाहनों की पार्किंग होगी, जबकि दूसरे फ्लोर पर एसी प्लांट व गैस प्लांट लगाया जाएगा।

ग्राउंड फ्लोर – ग्राउंड फ्लोर में रजिस्ट्रेशन कम रिसेप्शन सेंटर, इमरजेंसी सर्विस उपलब्ध होगी, शोचालय व अन्य सुविधाएं होगी।

पहला फ्लोर – पहले फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड होंगे जिनमें 28 बेड होंगे।

दूसरा फ्लोर – दूसरे फ्लोर पर Infective ICU, Intensive Care Unit

तीसरा फ्लोर – तीसरे फ्लोर पर Infective OT, Super Specialist OT तथा वार्ड होंगे।

चौथा फ्लोर – चौथे फ्लोर पर इनफेक्टिव ओटी, इनफेक्टिव ओटी, सुपर स्पेशलिस्ट ओटी तथा वार्ड होंगे।

जीवन रक्षक साबित होगी क्रिटिकल केयर यूनिट

पेट स्कैन

इस 100 बेड की नई बिल्डिंग को क्रिटिकल केयर यूनिट की तरह तैयार किया जा रहा है जहां गंभीर या आपात समय में मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होगी। क्रिटिकल केयर यूनिट में मरीज की निगरानी के लिए आवश्यक उपकरण, जरूरी दवाओं की व्यवस्था और मरीज की स्थिति के आधार पर चिकित्सीय निर्णय लेना शामिल होता है।

क्रिटिकल केयर यूनिट में Heartbeats, Blood Pressure, और अन्य महत्वपूर्ण शारीरिक संकेतों पर कड़ी नजर रखी जाती है। इससे डॉक्टर तुरंत किसी भी असामान्य लक्षण को पहचान कर त्वरित इलाज कर सकते हैं। सीसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट, दवाओं का इस्तेमाल, Emergency Procedures, Post-Care व रिकवरी आदि सुविधा रहती है। सीसीयू में कोरोना व अन्य बीमारियों के लिए भी अलग से चिकित्सीय सुविधा होती है, इनके अलग वार्ड होंगे। बिल्डिंग इस प्रकार डिजाइन होगी कि सामान्य मरीजों को इन्फेक्शन का खतरा न उठाना पड़े।

Ultra Super Critical Thermal Units in Haryana : हरियाणा के बिजली उत्पादन में होगी अभूतपूर्व बढ़ोतरी, सरकार उठाने जा रही ये कदम !

 

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u