RajyaSabha Election : पंजाब और जम्मू-कश्मीर के राज्यसभा चुनाव की तारीख घोषित, जानिए पूरा शेड्यूल

ECI+RAJYASABHA

Rajya Sabha elections announced in Punjab and Jammu-Kashmir

RajyaSabha Election : Election Commission ने Jammu and Kashmir की चार और Punjab की एक Rajya Sabha सीट के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग के अनुसार इन पांच सीटों के लिए मतदान 24 अक्टूबर को कराया जाएगा। चुनाव की Notification 6 अक्टूबर को जारी होगी। इस चुनाव के लिए उम्मीदवार 6 अक्टूबर से Nomination दाखिल कर सकते हैं, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

चुनावी शेड्यूल

चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक इस चुनाव की अधिसूचना छह अक्तूबर को जारी होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है और नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्तूबर को की जाएगी। Nomination पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 16 अक्तूबर है। इस चुनाव के 24 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान कराया जाएगा। Counting भी उसी दिन शाम पांच बजे कराई जाएगी।

राज्यसभा में नहीं जम्मू-कश्मीर से कोई सदस्य

ECI J&K.

Jammu and Kashmir के चार राज्य सभा सदस्यों के 2021 में एक साथ रिटायर हो जाने की वजह से राज्य की सभी सीटें खाली हैं। इस समय संसद के ऊपरी सदन में जम्मू कश्मीर का कोई सदस्य नहीं है। राज्य सभा की सीटों पर चुनाव कराने की मांग वहां के Political Parties बहुत पहले से कर रहे हैं।

जम्मू कश्मीर के राजनीतिक हालात

ECI J&K

जम्मू कश्मीर की 90 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए अक्तूबर 2024 में कराए गए चुनाव में Jammu and Kashmir National Conference को 42, Congress को छह, BJP को 29, PDP को 3 और अन्य को आठ सीटें मिली थीं। इस आधार पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और अन्य के सहयोग से राज्य सभा की तीन सीटें जीत सकती है। वहीं बीजेपी के हिस्से में एक सीट आ सकती है।

केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की थी अटकलें

ECI LETTER

पंजाब में राज्य सभा की जिस सीट पर चुनाव कराया जा रहा है, वह संजीव अरोड़ा के इस्तीफे से खाली हुई है। राज्य सभा से इस्तीफा देने के बाद अरोड़ा ने पंजाब में लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा था। इसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इस समय वह पंजाब की Bhagwant Mann Government में ऊर्जा मंत्री हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज थी कि पंजाब से राज्यसभा सीट खाली होने के बाद पार्टी प्रमुख Arvind Kejriwal या Manish Sisodia की राज्यसभा में एंट्री हो सकती है। केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा के चुनाव में नई दिल्ली सीट पर BJP के Pravesh Sahib Singh Verma के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा जाने के सवाल पर कहा था कि मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति तय करेगी कि कौन राज्यसभा जाएगा ? पंजाब में आम आदमी पार्टी को राज्य सभा का यह चुनाव जीतने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Election Commission ने EVM में किया बड़ा बदलाव, Bihar से होगी देश के चुनाव में नई शुरूआत

 

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u