चंडीगढ़ : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सोशल मीडिया X पर नरेंद्र मोदी को कमजोर प्रधानमंत्री कहने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मसम्मान दिलवाया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के छक्के छुड़वा दिए, आज सारा विश्व भारत के साथ हाथ मिलाने को इच्छुक है और आज हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में तीसरे स्थान पर है। आज भारतीयों की सारे विश्व में कदर होती है। उन्होंने कहा कि मैनें पहले भी कहा है कि राहुल गांधी नकारात्मकता से ग्रस्त है जिन्हें किसी मनोविज्ञानिक से ईलाज कराने की जरूरत है।

Author: Political Play India
Post Views: 33



