India-Pakistan in Asia Cup : पाकिस्तान के खिलाफ काली पट्‌टी बांधकर उतरेगी टीम इंडिया, पहलगाम हमले का विरोध जताएंगे खिलाड़ी

asia cup

India-Pakistan in Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले एशिया कप मैच में भारत के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलने उतरेंगे। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करने के लिए टीम इंडिया के प्रबंधन ने यह फैसला लिया। स्टेडियम में बैनर और पोस्टर ले जाने पर भी रोक लगी है। बता दें कि इसी वर्ष 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी।

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। आज होने वाले मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा।

भारत का पलड़ा भारी

इन दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी। तब भारतीय टीम सिर्फ 119 रन बनाने के बावजूद 6 रन से मैच जीत गई थी। इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ले लिया। इसके बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन और भी बेहतर हो गया। टीम ने तब से अब तक अपने 86% टी-20 मैच जीते।

दूसरी ओर पाकिस्तान ने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। इसके बावजूद टीम का स्तर लगातार गिरता गया। पाकिस्तान पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 50% मैच जीत पाया है।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u