कुरुक्षेत्र : पंजाब में आई बाढ़ के चलते इंसानी जीवन के साथ-साथ पशुओं को भी काफी नुकसान हुआ है। इसी के चलते पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए और पशुओं के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र से पिपली अनाज मंडी से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राहत सामग्री से भरे हुए 21 ट्रक पंजाब के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और संसद में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी जुबानी हमला किया।
पहले भेजे थे 135 ट्रक
इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह काफी मुश्किल की घड़ी रही है जिसमें काफी नुकसान बरसात की वजह से हरियाणा पंजाब जम्मू हिमाचल के लोगों को झेलना पड़ा है पंजाब में काफी नुकसान हुआ है, उसके लिए राहत सामग्री भारतीय जनता पार्टी और नेताओं के द्वारा भेजी जा रही है। सैनी ने कहा कि हमने पहले भी 135 के करीब राहत सामग्री के ट्रक भेजे थे। आज भी मैंने यहां से 21 ट्रक राहत सामग्री के हरी झंडी दिखाकर रवाना किए हैं।
उन्होंने कहा कि इसमें खाद्य सामग्री के साथ-साथ दवाइयां पशुओं के लिए फीड पशुओं के मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी और भी जो जरूरी सामान है वह भेजे गए हैं। इसके साथ-साथ हरियाणा सरकार के द्वारा 5-5 करोड रुपए भी पंजाब और जम्मू को दिए गए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कल प्रधानमंत्री ने पंजाब और हिमाचल का दौरा किया था जिसमें पंजाब को 1600 करोड़ रूपए और हिमाचल को 1500 करोड़ रूपए प्रधानमंत्री के द्वारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह लोगों के भलाई के लिए लगाया जाएगा क्योंकि वहां काफी नुकसान हुआ है और लोग एक बार फिर से पटरी पर आए इसके लिए पैसा दिया गया है।
‘राहुल और केजरीवाल के एक जैसे हालात’
उन्होंने कहा की फसल खराब पर हमने किसानों के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन के लिए बोला हुआ है जिसमें 160000 से ज्यादा फसल के पंजीकरण हो चुके हैं । उनको उचित मुआवजा दिया जाएगा अब तक साढ़े 10 सालों में हमने 15000 करोड़ से ज्यादा मुआवजा किसानों को दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार और भारतीय जनता पार्टी किसानों के लिए हर मुश्किल की घड़ी में तैयार है लेकिन आप देख सकते हैं कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है पंजाब में जब सही हालात होते हैं तब केजरीवाल वहां जाते हैं जब हालत खराब हो जाते हैं तब वह वहां से भाग जाते हैं और ऐसे ही हालत राहुल गांधी के हैं जब देश पर मुश्किल आती है तब वह विदेशी दौरा पर चले जाते हैं। मेरा भी विदेशी दौरा था लेकिन मैंने हालातो के चलते रद्द कर दिया था, लेकिन वह दोनों ही मुंह छुपा कर बैठे हुए हैं।
बढ़ेगा मान सम्मान
नए उपराष्ट्रपति चुने जाने पर उन्होंने देश के नए उप राष्ट्रपति को हरियाणा वाशियो की तरफ से बधाई दी है । उन्होंने कहा कि वह देश को आगे लेकर जाने का काम करेंगे और राज्यसभा का भी मान सम्मान बढ़ेगा।

Author: Political Play India



