Indian Railway News : लगातार बिगड़ रहे मौसम का असर अब रेलवे पर भी दिखाई देने लगा है। जम्मू डिविजन में हो रही भारी बारिश से कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण रेलवे ने कईं ट्रेनों को रद्द किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण आज यानि एक सितंबर के लिए कईं ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी, गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर, गाडी संख्या 14803, भगत की कोठी-जम्मूतवी, गाडी संख्या 14804, जम्मूतवी-भगत की कोठी, गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी, गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर, गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती, गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी, गाडी संख्या 19108, एमसीटीएम उधमपुर-भावनगर टर्मिनल, गाडी संख्या 19028, जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनल शामिल हैं। इसलिए रेल यात्री घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन चेक कर लें, जिससे वह यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा से बच सके।

Author: Political Play India



