Manisha Death Case : भिवानी की महिला अध्यापिका मनीषा की मौत के मामले में हरियाणा पुलिस के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बड़ा बयान दिया है। डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि अब यह मामला सीबीआई को सौंपा जा रहा है, केस सौंपने की औपचारिकताएं पूरी करने का कार्य किया जा रहा
परिजनों की मांग व राज्य सरकार के परिजनों को दिए गए कमेटमेंट के चलते सीबीआई को केस सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में प्रदेश के डॉक्टरों व वैज्ञानिकों की निष्ठा पर किसी भी प्रकार का कोई प्रश्रचिह्न नहीं है।
डीजीपी ने कहा कि मनीषा मामले में अभी काफी मेडिकल रिपोर्ट के परिणाम आना शेष है। सभी प्रकार की रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौप दी जाएगी।
डीजीपी कपूर ने कहा कि प्रसिद्धि की चाह में सुर्खियां बटोरने के लिए वीडियो बनाने वाले शरारती तत्वों पर भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्धि की चाह में लोकतंत्र पर प्रश्र चिह्न लगाने का प्रयास करने वाले सोशल मीडिया इंफुलेंसर को चिन्हित किया जा रहा है, जिससे भविष्य में ऐसा घटनाक्रम फिर से ना हो सके।
डीजीपी ने कहा कि मनीषा के बैग में ही उसका सुसाइड नोट मिला था। बिना कोई जांच किए और लड़की की निजता के चलते शुरू में उसे सार्वजनिक नहीं किया गया था। पत्र की जांच करने में ही समय लगा। उन्होंने कहा कि पुलिस को 13 अगस्त को मनीषा के शव के पास से उसका पर्स, जूती और दुपट्टे के अलावा कुछ डिब्बे भी मिले थे। जिनकी फारेंसिक जांच कराई गई है। वहीं पुलिस को टूटे हुए मोबाइल के कुछ अंश भी मिले थे। जिससे अभी तक कोई डॉटा रिकवर नहीं हो पाया है।

Author: Political Play India



