हारी हुई 42 सीटों के उम्मीदवारों को मिलेगी नई जिम्मेदारी, CM सैनी ने बुलाई मीटिंग

भाजपा का मिशन-2029 : हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी अभी से 2029 के चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है। “मिशन-2029” के एजेंडे को ध्यान में रखकर कार्य कर रही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई किसी भी सूरत में बीते चुनाव में हारी 42 सीटों को इस बार अपने हाथ से नहीं गंवाना चाहती। यहीं कारण है कि बीते दिनों हारी हुई सभी 42 विधानसभा सीटों पर प्रदेश के 12 मंत्रियों और 30 विधायकों को प्रभारी बनाने के बाद अब हारे हुए उम्मीदवारों को भी तलब किया गया है। पार्टी की ओर से हारी हुई 42 सीटों के उम्मीदवारों को 19 अगस्त को चंडीगढ़ बुलाया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली इनके सथ सीएम आवास पर बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि इन उममीदवारों को कोई नई जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पार्टी इन उम्मीदवारों के साथ चर्चा कर उन्हें नए दिशा-निर्देश देगी ताकि मंत्रियों, विधायकों व हारे उम्मीदवारों के बीच समन्वय बना रहे। बता दें कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी का मुख्य फोकस अपने वोट प्रतिशत को बढ़ाना है। बीते विधानसभा चुनाव में पार्टी को 39.94 फीसदी वोट मिले थे। पार्टी का लक्ष्य 2029 के विधानसभा चुनाव में वोट बैंक 50 फीसदी तक करना है।

इन्हें रखा जिम्मेदारी से अलग

भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा की 42 विधानसभा सीटों पर नियुक्त किए गए प्रभारियों में से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण व परिवहन मंत्री अनिल विज समेत पांच नेताओं को विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी से अलग रखा गया है। मुख्यमंत्री के पास पूरे राज्य की निगरानी है, जबकि विधानसभा स्पीकर का पद संवैधानिक होने के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं दी गई। हालांकि अनिल विज कह चुके हैं कि वह किसी एक विधानसभा के नहीं,बल्कि पूरे प्रदेश के नेता है। इसलिए वह प्रदेश भर का दौरा कर पार्टी के नए व पुराने कार्य़कर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

जिला अध्यक्ष और प्रभारी भी होंगे शामिल

19 अगस्त को होने वाली बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे। पार्टी नेताओं के अनुसार इस बैठक में सरकार और संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय में मन की बात कमेटी की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सरकार और संगठन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

परिसीमन की तैयारियां

राजनीतिक जानकारों की माने तो जल्द ही हरियाणा में विधानसभा सीटों का परिसीमन होना है। ऐसे में प्रदेश की मौजूदा 90 विधानसभा सीटों की संख्या बढ़कर 126 होने का अंदाजा है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी अभी से प्रदेश में अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में जुट चुकी है। इसी के चलते मंत्रियों और विधायकों के बाद अब हारे हुए उम्मीदवारों को नई जिम्मेदारी देने का कार्य किया जा रहा है।

हुड्‌डा और चौटाला के गढ़ पर भी नजर

भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति के तहत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों ओम प्रकाश चौटाला और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विधानसभा सीटों के अलावा उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों पर भी नजर रखे हुए हैं। बता दें कि सिरसा को पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, रोहतक को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रभाव वाला क्षेत्र माना जाता है, जबकि कैथल को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के प्रभाव का क्षेत्र माना जाता है। इसी के चलते पार्टी की ओर से अपने मंत्रियों को उसी अनुसार जिम्मेदारी दी गई है, जिससे भाजपा इन दोनों नेताओं के प्रभाव वाले क्षेत्र को अपने पक्ष में बदलने का कार्य कर सके।

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u