यमुनानगर : हरियाणा में पिछले कईं दिनों से लगातार बारिश हो रही है। एक और जहां मौसम के कारण पहाड़ी इलाकों में प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है। वहीं, अब मैदानी इलाकों में भी आकाश से आफत बरसनी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में यमुनानगर जिले के प्राचीन कालेश्वर महादेव मठ के नवग्रह मंदिर में आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का 150 फीट का ऊंचा गुबंद क्षतिग्रस्त हो गया।
आरती के बीच गिरी बिजली
इस बीच हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से सटे यमुनानगर के कालेश्वर मठ में शनिवार सुबह जब मंदिर में आरती चल रही थी। इस दौरान मठ में स्थित नवग्रह मंदिर पर अचानक आसमानी बिजली गिरी और मंदिर के डेढ़ सौ फीट ऊंचे गुंबद को क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर के पुजारी सुरेंद्र दत्त गैरोला ने कहा कि सुबह करीब 6 बजकर 10 मिनट पर मंदिर में धमाका हुआ। चंद सेकंड बाद दूसरा धमाका हुआ। इससे मंदिर का गुंबद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हमें तो ऐसा लगता है कि गांव पर आने वाले किसी संकट को नवग्रहों ने अपने ऊपर टाल लिया है।
स्वयंभू शिवलिंग है मौजूद
बता दें कि श्री कालेश्वर महादेव मठ में प्राचीन भगवान शिव-पार्वती का मंदिर है। यहां पर स्वयंभू शिवलिंग, प्राचीन वट वृक्ष और खुदाई से मिली मूर्तियां व वस्तुएं मौजूद हैं। दशकों पूर्व खुदाई के दौरान मंदिर से भगवान नटराज की मूर्ति व अन्य ऐतिहासिक वस्तुएं मिली जो मंदिर में संभाल कर रखी गई हैं। मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों साल पुराना वटवृक्ष है, जिसे अब प्राण वायु देवता के रूप में हरियाणा सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है।

Author: Political Play India



