Mohali Oxygen Cylinder Blast: पंजाब के मोहाली के फेज-9 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आज सुबह यानि 6 अगस्त को एक ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) में जोरदार विस्फोट हो गया है। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे असपताल में भर्ती करवाया गया है। ऑक्सीजन प्लांट में हुए धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल ये भीषण हादसा प्लांट परिसर में ऑक्सीजन सिलेंडर भरने के दौरान हुआ। जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन सिलेंडर में प्रेशर जरुरत से ज्यादा हो गया जिस वजह से वह फट गया और जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका कितना जोर दार रहा होगा, ये तो तस्वीरों से अंदाजा लगाया ही जा सकता है, जहां दीवारें तक टूटी दिखाई दे रही है। विस्फोट के कारण फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ और आसपास की इमारतों के शीशे भी टूट गए। वहीं जो लोग घायल हुए उनको तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों की पहचान देवेंद्र और आसिफ के रूप में हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही मोहाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। फिलहाल, हादसे की असल वजह का पता लगाने की कोशिश जारी है।
Author: Political Play India





