Haryana Roadways News : हाईटेक होगी हरियाणा रोडवेज, जहाज की तरहत मिलेगी बस की जानकारी

haryana_roadways

Haryana Roadways News : ‘जहाज’ के नाम से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाली हरियाणा रोडवेज अब पहले से हाईटेक होने जा रही है। रोडवेज बस के इंतजार में घंटों परेशान होने वाले यात्रियों को जहां जल्द ही इस दुविधा से निजात मिलने वाली है। वहीं, अब बस के इंतजार में रोडवेज अड्डे पर बैठकर इंतजार करने वाले यात्रियों को भी उनकी बस की पूरी और स्टीक जानकारी मिल पाएगी।

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि ट्रेन की तरह हरियाणा रोडवेज  की बसों की लोकेशन भी आम लोग मोबाइल एप के माध्यम से पता कर सकेंगे। जल्द ही रोडवेज बसों की ट्रैकिंग सिस्टम प्रणाली को लागू कर दिया जाएगा। राज्य परिवहन निगम ने हरसेक (हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर) के साथ मिलकर इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। हरसेक की मदद से जल्द जीआईएस (जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम) मैप तैयार किया जाएगा जिससे बसों की लोकेशन के साथ ही निर्धारित स्थान पर पहुंचने का समय भी पता चल सकेगा। एप के माध्यम से आम लोग बसों के बारे में जानकारी ले सकेंगे। विज ने बताया कि इस संबंध में एक ऐप भी बनाई जाएगी जिसके माध्यम से कोई भी यात्री यह देख सकें कि उसकी बस कितने बजे आ रही है।

बस में सफर करते अनिल विज

एयरपोर्ट की तरह मिलेगी जानकारी

अनिल विज ने कहा कि मंत्री बनते ही उन्होंने हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाए जाने को लेकर आदेश दे दिया था। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की तर्ज पर बस अड्डों पर भी बसों के आने-जाने की स्थिति के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए स्क्रीनें लगाने के निर्देश भी दिए हैं। इससे यात्रियों को हर पल पता होगा कि उनकी बस कितनी देर में आ रही है।

Increase in pension amount : बढ़ गई पेंशन! बुजुर्गों को मिला दिवाली बोनस, जानिए हर महीने बैंक अकाउंट में कितनी आएगी रकम

 

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज

Marketing Hack 4u