चंडीगढ़ : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने एक बार फिर से कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जुबानी हमला बोला है। मीडिया से बातचीत करते हुए विज ने कहा ‘‘मैं समझता हूं कि देश का अगर सबसे बडा दुश्मन है और देश को सबसे ज्यादा डिमोरलाइज कोई करना चाहता है और सबसे ज्यादा देश की उपलब्धियों पर प्रश्नचिन्ह लगाना चाहता है वो राहुल गांधी है। इसलिए राहुल गांधी को मैं अपने देश का सबसे बडा दुश्मन मानता हूं’’।
उन्होंने कहा कि जब से मैं राहुल गांधी जी के ब्यानों को सुन रहा हूं और जब से राहुल गांधी जी सत्ता से बाहर हुए हैं। वे कभी चीन के पक्ष में ब्यान देते हैं, कभी पाकिस्तान (Pakistan) के पक्ष में, कभी सर्जिंकल स्ट्राइक (Surgical Strike) के विरोध में, हाल ही में पाकिस्तान को हमारे सैनिकों ने धूल चटाई है, उसमें भी हमारे सैनिकों की सराहना नहीं की और न ही सरकार की सराहना की। बल्कि हमारे से प्रश्न कर रहे है और बार-बार यह जिद कर रहे हैं कि सीजफायर अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने करवाया है, जबकि हमारे डीजीएमओ और सेना भी कह चुकी है कि सीजफायर (Ceasefire) में किसी का भी दखल नहीं था और इस सीजफायर को पाकिस्तान व भारत के डीजीएमओ ने करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं कि इसमें किसी बाहरी ताकत का दखल नहीं था और पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि इसमें किसी बाहरी ताकत का दखल नहीं था।
‘पाकिस्तान को कांग्रेस ने पैदा किया’
उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जी बेशक सेना की बात न मानें, आप हमारी पार्टी के विरोधी है, आप हमारे प्रधानमंत्री की बात न मानें, लेकिन पाकिस्तान की बात आपको माननी चाहिए क्योंकि पाकिस्तान आपका बच्चा है, पाकिस्तान को कांग्रेस ने पैदा किया है। आपकी कांग्रेस पार्टी ने देश का बंटवारा करके दस लाख लोगों को मरवाकर पाकिस्तान को जन्म दिया हैं। इसी प्रकार, आपने सिंधू नदी का 80 प्रतिशत जल पाकिस्तान को दिया हैं और इस चीज को देश समझता है कि आपकी सहानुभूति पाकिस्तान के साथ है लेकिन आप अपने ब्यानों से देश के साथ दुश्मनी मत निकालों।

Author: Political Play India



